16 DECTUESDAY2025 11:54:07 PM
Nari

Me Too: साजिद खान की बढ़ी मुश्किलें, मॉडल ने लगाया छेड़खानी का आरोप

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Nov, 2022 07:12 PM
Me Too: साजिद खान की बढ़ी मुश्किलें, मॉडल ने लगाया छेड़खानी का आरोप

एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में ग्लैडरैग्स की पूर्व मॉडल नम्रता शर्मा सिंह ने साजिद खान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मॉडल ने साजिद पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि साजिद खान ने 2011 में उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। इससे पहले भी करीब 10 एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने महिला आयोग को मी-टू के तहत साजिद के खिलाफ शिकायत की है।

मॉडल ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नम्रता ने बताया कि यह 2011 की घटना है। जब वो एक फिल्म के ऑडिशन के लिए साजिद खान से मिलने गई थीं। नम्रता ने मीडिया से कहा- ‘मैंने एक छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और जैसे ही मैंने कमरे में गई, साजिद ने दरवाजा बंद कर लिया। दरअसल हम फिल्म की फीस से रिलेटेड बातें कर रहे थे। मुझे लगा कि वो चाहते हैं कि हमारी बातें कोई और न सुने। लेकिन साजिद ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।’

PunjabKesari

12 साल बाद मॉडल नम्रता ने तोड़ी चुप्पी

नम्रता ने कहा- ‘मैं चिल्लाई और उसे धक्का दे दिया। इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे बताया कि साजिद खान की फिल्मों में काम पाने के लिए कई बार साजिद के साथ सोना भी पड़ता है। उस घटना के बाद मैं उनके पास कभी भी नहीं गई न ही मैंने कभी उन्हें फोन किया। मैं इस घटना को भूल गई थी, हाल ही में बिग बॉस विवाद के चलते मैंने लगभग 12 साल पहले हुई घटना के बारे में बोलने का फैसला किया है।’

PunjabKesari

कौन हैं नम्रता शर्मा सिंह?

नम्रता पूर्व ग्लैडरैग्स पेजेंट हैं। 2007 से लेकर 2009 के दौरान वो एक सक्सेसफुल रैंप मॉडल थीं। इसके अलावा नम्रता कई ब्रांड्स के लिए फोटोशूट भी करा चुकी हैं। इसी के साथ साजिद के विरोध में खड़ी महिलाओं की गिनती दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Related News