24 JANSATURDAY2026 6:36:32 PM
Nari

पटौदी खानदान का कतर में आलीशान घर: देखें रॉयल आशियाने का अंदरूनी नजारा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Jan, 2026 04:40 PM
पटौदी खानदान का कतर में आलीशान घर: देखें रॉयल आशियाने का अंदरूनी नजारा

नारी डेस्क:  घर सिर्फ रहने की जगह नहीं होता, बल्कि सुकून और शांति का एहसास भी देता है। बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अली खान इस बात को अच्छी तरह समझते हैं। पटौदी पैलेस और मुंबई के लग्जरी अपार्टमेंट के बाद अब सैफ ने कतर की राजधानी दोहा में एक शानदार घर खरीदा है। यह घर दोहा के बेहद पॉश इलाके *द पर्ल* में स्थित है, जहां लग्जरी, प्राइवेसी और खूबसूरत नज़ारे तीनों का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। सैफ का यह 2-बेडरूम अपार्टमेंट सेंट रेगिस मार्सा अरेबिया आइलैंड पर बना है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो टूर में उन्होंने अपने इस नए आशियाने की झलक दिखाई, जो सादगी और शाही अंदाज़ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। ऊंची छतें, शानदार इंटीरियर और समंदर के पास मौजूद यह घर उनकी क्लास और क्रिएटिव पसंद को साफ दर्शाता है।

डार्क वुड और क्रीम कलर का रॉयल कॉम्बिनेशन

घर में कदम रखते ही सबसे पहले इसका कलर थीम ध्यान खींचता है। पूरे घर में डार्क वुड और क्रीम कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक टाइमलेस और रॉयल लुक देता है। दीवारों पर हल्के रंग और फर्नीचर में गहरी लकड़ी का कंट्रास्ट घर को बड़ा और सुकूनभरा दिखाता है।

 

 ऊंची छतें और सॉफ्ट लाइटिंग

इस अपार्टमेंट की छतें काफी ऊंची हैं, जिन्हें सॉफ्ट और छिपी हुई लाइटिंग से सजाया गया है। भारी झूमरों की जगह मॉडर्न सरफेस लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो रात के समय घर को गर्माहट और आरामदायक माहौल देती हैं।

ये भी पढ़ें: POP एक्सेंट वॉल: घर के हर कमरे में कैसे दें स्टाइलिश और मॉडर्न लुक

 विंटेज सोफे और मार्बल फ्लोर

लिविंग एरिया में विंटेज स्टाइल के प्रिंटेड सोफे रखे गए हैं, जो शाही एहसास बढ़ाते हैं। फर्श पर सफेद चमकदार मार्बल है, जिस पर बड़ा और सॉफ्ट कारपेट बिछाया गया है। यह कॉम्बिनेशन घर को लग्जरी के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी बनाता है।

  कम फर्नीचर, ज्यादा क्लास

सैफ के घर में ज्यादा सामान नहीं है, बल्कि चुनिंदा और हाई-क्वालिटी फर्नीचर रखा गया है। कांच की सेंटर टेबल, लकड़ी के स्लीक कैबिनेट और दीवारों पर लिमिटेड लेकिन खूबसूरत आर्ट पीस घर को एलिगेंट बनाते हैं। यह घर बताता है कि लग्जरी का मतलब भीड़ नहीं, बल्कि सही चुनाव है।

PunjabKesari

 बालकनी है सैफ की फेवरेट जगह

सैफ की सबसे पसंदीदा जगह उनकी बड़ी बालकनी है, जहां से दोहा की स्काईलाइन और समंदर का शानदार नजारा दिखता है। यहां उन्होंने ज्यादा सजावट नहीं की, बस कुछ आरामदायक कुर्सियां और हल्की लाइटिंग रखी है ताकि प्रकृति और शांति का पूरा आनंद लिया जा सके। कुल मिलाकर, सैफ अली खान का कतर वाला घर उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो सादगी में भी रॉयल और क्लासी लुक चाहते हैं।

डिस्क्लेमर:  यह जानकारी सोशल मीडिया वीडियो और इंटरनेट पर उपलब्ध विवरण पर आधारित है।  

Related News