22 DECSUNDAY2024 3:32:39 PM
Nari

सब्यसाची ने एक बार फिर किया अपने Summer 2020 कलेक्शन से सबको इम्प्रेस!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 24 Feb, 2020 01:24 PM
सब्यसाची ने एक बार फिर किया अपने Summer 2020 कलेक्शन से सबको इम्प्रेस!

सब्यसाची फैशन इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है। अपने कलेक्शन से सबको इम्प्रेस करने वाले यह एकमात्र डिज़ाइनर है जो कपड़ों में एक अलग ही नूर डाल देते है। उनका हर कलेक्शन सब पर अपनी एक नई छाप छोड़ता है। हाल ही में उन्होंने अपना नया समर कलेक्शन लॉन्च किया था। इस कलेक्शन का नाम है Summer 2020 (The Neo-Traditional), अब खास बात यह है कि इस कलेक्शन में वैरायटी बहुत है। प्लस साइज से लेकर पर्स कलेक्शन सबकुछ है इस नए लॉन्च में। आइए आपको इस कलेक्शन से रूबरू करवाते है। 

रंगो से खिल उठा है सबका स्टाइल 

PunjabKesari

PunjabKesari
दूल्हे क्यों रहेंगे पीछे ?

PunjabKesari
प्लस-साइज के लिए कुछ क्लासी और स्टाइलिश 

PunjabKesari


फ्लोरल प्रिंट का जादू भी बिखेरेगा सबपर जलवा 

PunjabKesari

PunjabKesari
शिम्मरी का फैशन भी रहेगा आगे 

PunjabKesari

 

Related News