
नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद और ट्रोलिंग हो रही है। भारत में इन कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है और भारतीय एक्टर्स ने भी इनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है।
सबा कमर का पुराना वीडियो फिर से वायरल
इसी बीच, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सबा एक इंटरव्यू के दौरान अपना निजी अनुभव साझा करती नजर आ रही हैं, जिसमें वो पाकिस्तानी होने पर शर्मिंदा महसूस करने की बात कह रही हैं।
सबा ने बताया कि ये किस्सा तब का है जब वह एक भारतीय क्रू के साथ काम कर रही थीं और उन्हें शूटिंग के सिलसिले में तिब्लिसी (जॉर्जिया) जाना पड़ा था। एयरपोर्ट पर जब सभी भारतीय क्रू मेंबर्स को बिना किसी रोक-टोक के चेक-इन करने दिया गया तो सबा को अकेले रोक लिया गया। उन्होंने कहा कि,"मेरे पासपोर्ट पर ‘पाकिस्तान’ लिखा था, इस वजह से मुझे चेकिंग के लिए रोक लिया गया। मेरी अच्छे से तलाशी ली गई, इंटरव्यू लिया गया और फिर मुझे जाने दिया गया।"
देश की हालत पर जताया दुख
सबा ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि उस दिन उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। उन्होंने कहा,"हम पाकिस्तान के नारे लगाते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जब हम विदेश जाते हैं तो हमें बहुत कुछ झेलना पड़ता है। हमारे देश की छवि इतनी कमजोर हो गई है कि सिर्फ पासपोर्ट देखकर ही हमें रोक लिया जाता है।"
इंटरव्यू में रो पड़ीं सबा
वीडियो में जब सबा इस वाकये को सुना रही थी तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें ये अनुभव जिंदगी भर याद रहेगा, और ये बहुत कष्टदायक था।

बॉलीवुड में भी बना चुकी है पहचान
बता दें कि सबा कमर सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।उन्होंने इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में दर्शकों ने उनकी अभिनय की जमकर तारीफ की थी।
सोशल मीडिया पर मिल रहे मिले जुले रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली आ रही हैं। कुछ लोग सबा के हौंसले और ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। भारत में कलाकारों पर बैन के चलते यह वीडियो और ज्यादा चर्चा में आ गया है।