22 DECSUNDAY2024 10:12:10 PM
Nari

रिया की गिरफ्तारी से दुखी हुए पिता, कहा- बिना सबूत के मेरी बेटी को फांसी पर लटकाने को तुले हो

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Sep, 2020 11:25 AM
रिया की गिरफ्तारी से दुखी हुए पिता, कहा- बिना सबूत के मेरी बेटी को फांसी पर लटकाने को तुले हो

सुशांत केस में शक के घेरे में बनी रिया चक्रवर्ती को आखिर कल बीते दिन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद रिया के परिवार वाले और उन्हें चाहने वाले इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। वहीं हाल ही में इस फैसले पर रिया के वकील ने नाराजगी जाहिर की थी और वहीं अब इस पर रिया के पिता इंद्रजीत ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है और उन्होंने इस संंबंध में कईं ट्वीट भी किए हैं। 

PunjabKesari

मैं ये बर्दाशत नहीं कर सकता 

हाल ही में रिया की जमानत याचिका खारिज होने पर उनके पिता ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया और लिखा ,' कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुझे मर जाना चाहिए।'

देश मेरी बेटी को फांसी पर लटकाने को तुला है 

एक अन्य ट्वीट में रिया के पिता ने लिखा ,' बगैर किसी सबूत के पूरा देश रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है।' इसी के साथ अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा ,'रिया की जमानत याचिका खारिज हो गई है। अगली याचिका गुरुवार को सेशलन कोर्ट में डाली जाएगी। '

सुशांत इस वक्त दुखी होगा

रिया के पिता ने एक और ट्वीट में लिखा ,' मैं सुशांत को अच्छे से जानता था और मुझे विश्वास है कि वह आज दुखी होगा।' वहीं इससे पहले रिया के पिता ने अपने बेटे की गिरफ्तारी पर भी तंज कसते हुए कहा था ,' बधाई हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मुझे विश्वास है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है। आपने प्रभावी तरीके से एक मध्यम वर्गीय परिवार को तबाह कर दिया लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए। सब कुछ जायज है। जय हिंद।'

Related News