22 DECSUNDAY2024 10:02:35 PM
Nari

सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने पर बोले रिया के वकील- सच कभी नहीं बदलता

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Oct, 2020 07:11 PM
सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने पर बोले रिया के वकील- सच कभी नहीं बदलता

हाल ही में सुशांत केस में एक नया मोड़ सामने आया है। अभी तक जहां इस केस में यह नहीं पता चल पा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है या फिर उनका मर्डर लेकिन वहीं अब सुशांत की फॉरेंस‍िक र‍िपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में हत्या की थ्योरी को खारिज किया गया है यानि अब शेष बची सारी जांच सीबीआई आत्महत्या के एंगल से करेगी। वहीं जहां इस रिपोर्ट पर फैंस के रिएक्शनस सामने आ रहे हैं वहीं अब इस पर अपनी राय रखी है रिया के वकील ने। 

PunjabKesari

रिया के वकील का सामने आया रिएक्शन

सुशांत की रिपोर्ट सामने आने के बाद रिया के वकील ने कहा,' सुशांत केस को लेकर मैंने एम्स के डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है। इसके ऑफिश‍ियल पेपर्स और रिपोर्ट एम्स और सीबीआई के पास ही हैं जो कि जांच खत्म होने के बाद कोर्ट में सबमिट कर दिए जाएंगे।'

सच नहीं बदला जा सकता 

PunjabKesari

इतना ही नहीं रिया के वकील बोले,' हम रिया की तरफ से हमेशा से यही कहते आए हैं क‍ि सच नहीं बदला जा सकता। रिया के खिलाफ लगाए जा रहे कयास मीडिया के कुछ हिस्से द्वारा जान बूझकर नकारात्मक ढंग से चलाए जा रहे हैं। हम हमेशा सच के साथ हैं। सत्यमेव जयते।'

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

PunjabKesari

आपको बता दें कि सामने आई रिपोर्ट में हत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया गया है और अब इस केस की जांच आत्महत्या के एंगल से ही होगी।

Related News