नारी डेस्क: साल 2024 कुछ ही दिनों का मेहमान रह गया है, ऐसे में यह साल कई खट्टी -मीठी यादें देकर जा रहा है। हालांकि खुशी के साथ गम ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की ही बात करें तो पूरा साल ऐसे- ऐसे विवाद हुए जो आज से पहले कभी नहीं हुए। चाहे पूनम पांडे मौत की झूठी बात हो या कंगना का थप्पड़ कांड हो ये विवाद पूरे साल चर्चा में रहे। चलिए इस साल के जाते- जाते आपको एक बार फिर सबसे बड़े विवादों से रूबरू करवा ही दते हैं।
पूनम पांडे की झूठी मौत
सबसे पहले बात करते हैं लोकअप फेम एक्ट्रेस पूनम पांडे की जो मरी भी और जिंदा भी हो गई। फरवरी के महीने में उस समय तहलका मच गया जब खबर आई कि सर्विकल कैंसर के चलते पूनम पांडे की मौत हो गई। अभी लोग उनकी माैत का शौक मना ही रहे थे कि वह अचानक जिंदा हो गई। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने तो सिर्फ महिलाओं को जागरूक करने के लिए मौत का झूठा नाटक किया था। हालांकि पूनम पांडे की ये हरकत लोगों को अप्रिय लगी और सभी उन्हें जमकर आड़े लिया और एक बीमारी के प्रति इस तरह की शर्मनाक हरकत के लिए निंदा की।
कंगना रनौत का थप्पड़ कांड
अब बात करते हैं पंगा गर्ल कंगना रनौत की, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद बनी ही थी कि तभी उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी गूंज पूरे देश में फैली। दरअसल कंगना जब चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी तो एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने उन पर हमला कर दिया और गाली-ग्लोच करना शुरू कर दिया। इस घटना ने हिमाचल से लेकर दिल्ली तक को हिला डाला। इस घटना पर चिंता जताते हुए कंगना ने कहा था कि पंजाब में जो आतंकवाक-उग्रवाद बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए। उनके इस बयान का खूब विरोध हुआ।
सलमान खान के घर चली बंदूकें
ये साल सलमान खान के लिए काफी भारी रहा, क्योंकि उन पर खतरा जो मंडराता रहा। पूरी मुंबई में उस समय दहशत का माहौल हो गया था जब सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर चलाई गईं पांच गोलियों में से एक दीवार पर और एक सलमान के घर की गैलरी में लगी थी, इसका मकसद एक्टर के मन में डर पैदा करना था। अभी ये विवाद थमा ही नहीं था कि एक्टर के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं सलमान को सरेआम मारने की धमकियां भी मिलने लगी।
नेहा कक्कड़ को जान से मारने की धमकी
इस साल सेलेब्स को धमकियां मिलने का सिलसिला काफी लंबा चला। यह साल तो बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के लिए भी खास ठीक नहीं रहा। दोनों को तो जान से मारने की धमकी तक मिल गई थी। बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने एक वीडियो शेयर कर रोहन को नेहा को अपनी हरकतें सुधारने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही यह कहा गया कि अगर वह सुधरे तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उन पर पंजाब के युवाओं को बिगाड़ने का आरोप लगा।
अरमान मलिक की बिग बॉस में एंट्री
यूट्यूबर अरमान मलिक तो आप सभी को याद होंगे ही वैसे तो उनके चर्चे सालों से वलते आ रहे हैं लेकिन इस साल बिग बॉस के चलते कुछ ज्यादा ही खबरों में बने रहे। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में जैसे ही अरमान अपनी दोनों पत्नियों को लेकर आए तो तकड़ा विवाद हो गया। पूरे देश में इस बात का विरोध हुआ कि बिग बॉस में ऐसे लोगों को दिखाकर युवाओं को गलत मैसेज दिया जा रहा है। हालांकि पूरे सीजन में अरमान मलिक के ही चर्चे चलते रहे कभी पार्टिसिपेंट विशाल पांडे संग उनकी लड़ाई तो कभी दूसरी पत्नी के साथ इंटेमट होना। वह तो शो खत्म होने के बाद भी विवादों में ही बने रहे।
रुपाली गांगुली की खुली पोल
'अनुपमा' टीवी सीरियल से घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का इस साल विवाद से खास नाता रहा। कभी शो के को-स्टार के साथ उनके झगड़े तो कभी सौतेली बेटी के दावे। रुपाली गांगुली तक अचानक खबरों में आ गई जब उनके पति की पहली पत्नी की बेटी ईशा वर्मा ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। ईशा ने रुपाली पर टॉक्सिक और अपमानजनक होने का आरोप लगाया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने सौतेली बेटी पर 50 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका था। हालांकि अभी भी यह विवाद थमा नहीं है।
Divya Khossla और करण के बीच जंग
इस साल रिलीज हुई आलिया की जिगरा को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। यह सब तब शुरू हुआ जबT-Series के हेड Bhushan Kumar की पत्नी Divya Khossla ने एक पोस्ट में लिखा- ‘जिगरा’ के शो के लिए PVR सिटी मॉल गई थी. थिएटर पूरी तरह खाली था. हर जगह थिएटर्स खाली ही जा रहे हैं. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. खुद ही टिकट खरीदे और फर्ज़ी कलेक्शन अनाउंस कर दिए, समझ नहीं आ रहा कि बिकाऊ मीडिया आखिर खामोश क्यों है। बाद में, जिगरा निर्माता करण जौहर ने ऐसे पोस्ट की आलोचना की।