16 DECMONDAY2024 10:03:09 PM
Nari

Rewind 2024: पूनम पांडे की मौत से लेकर कंगना को थप्पड़ तक यह रही साल की सबसे बड़ी Controversy

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Dec, 2024 07:32 PM
Rewind 2024: पूनम पांडे की मौत से लेकर कंगना को थप्पड़ तक यह रही साल की सबसे बड़ी Controversy

नारी डेस्क: साल 2024 कुछ ही दिनों का मेहमान रह गया है, ऐसे में यह साल कई खट्टी -मीठी यादें देकर जा रहा है। हालांकि खुशी के साथ गम ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की ही बात करें तो पूरा साल ऐसे- ऐसे विवाद हुए जो आज से पहले कभी नहीं हुए। चाहे पूनम पांडे  मौत की झूठी बात हो या कंगना का थप्पड़ कांड हो ये विवाद  पूरे साल चर्चा में रहे। चलिए इस साल के जाते- जाते आपको एक बार फिर सबसे बड़े विवादों से रूबरू करवा ही दते हैं।

PunjabKesari

 पूनम पांडे की झूठी मौत

सबसे पहले बात करते हैं लोकअप फेम एक्ट्रेस पूनम पांडे की जो मरी भी और जिंदा भी हो गई। फरवरी के महीने में उस समय तहलका मच गया जब खबर आई कि सर्विकल कैंसर के चलते पूनम पांडे की मौत हो गई। अभी लोग उनकी माैत का शौक मना ही रहे थे कि वह अचानक जिंदा हो गई। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने तो सिर्फ महिलाओं को जागरूक करने के लिए मौत का झूठा नाटक किया था।  हालांकि पूनम पांडे की ये हरकत लोगों को अप्रिय लगी और सभी उन्हें जमकर आड़े लिया और एक बीमारी के प्रति इस तरह की शर्मनाक हरकत के लिए निंदा की। 

PunjabKesari

कंगना रनौत का थप्पड़ कांड

अब बात करते हैं पंगा गर्ल कंगना रनौत की, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद बनी ही थी कि तभी उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी गूंज पूरे देश में फैली। दरअसल कंगना जब चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी तो एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने उन पर हमला कर दिया और गाली-ग्लोच करना शुरू कर दिया। इस घटना ने हिमाचल से लेकर दिल्ली तक को हिला डाला।  इस घटना पर चिंता जताते हुए कंगना ने कहा था कि पंजाब में जो आतंकवाक-उग्रवाद बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए। उनके इस बयान का खूब विरोध हुआ।

PunjabKesari
सलमान खान के घर चली बंदूकें

ये साल सलमान खान के लिए काफी भारी रहा, क्योंकि उन पर खतरा जो मंडराता रहा। पूरी मुंबई में उस समय दहशत का माहौल हो गया था जब सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर चलाई गईं पांच गोलियों में से एक दीवार पर और एक सलमान के घर की गैलरी में लगी थी, इसका मकसद एक्टर के मन में डर पैदा करना था। अभी ये विवाद थमा ही नहीं था कि एक्टर के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई।  इतना ही नहीं सलमान को सरेआम मारने की धमकियां भी मिलने लगी। 

PunjabKesari
नेहा कक्कड़ को जान से मारने की धमकी

इस साल सेलेब्स को धमकियां मिलने का सिलसिला काफी लंबा चला। यह साल तो बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के लिए भी खास ठीक नहीं रहा। दोनों को तो  जान से मारने की धमकी तक मिल गई थी। बाबा बुड्‌ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने एक वीडियो शेयर कर रोहन को नेहा को अपनी हरकतें सुधारने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही यह कहा गया कि अगर वह सुधरे तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उन पर पंजाब के युवाओं को बिगाड़ने का आरोप लगा।

PunjabKesari
अरमान मलिक की बिग बॉस में एंट्री

यूट्यूबर अरमान मलिक तो आप सभी को याद होंगे ही वैसे तो उनके चर्चे सालों से वलते आ रहे हैं लेकिन इस साल बिग बॉस के चलते कुछ ज्यादा ही खबरों में बने रहे। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में जैसे ही अरमान अपनी दोनों पत्नियों को लेकर आए तो तकड़ा विवाद हो गया। पूरे देश में इस बात का विरोध हुआ कि बिग बॉस में ऐसे लोगों को दिखाकर युवाओं को गलत मैसेज दिया जा रहा है। हालांकि पूरे सीजन में अरमान मलिक के ही चर्चे चलते रहे कभी  पार्टिसिपेंट विशाल पांडे संग उनकी लड़ाई तो कभी दूसरी पत्नी के साथ इंटेमट होना। वह तो शो खत्म होने के बाद भी विवादों में ही बने रहे।

PunjabKesari

 रुपाली गांगुली की खुली पोल

'अनुपमा' टीवी सीरियल से घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का इस साल विवाद से खास नाता रहा। कभी शो के को-स्टार के साथ उनके झगड़े तो कभी सौतेली बेटी के दावे।  रुपाली गांगुली तक अचानक खबरों में आ गई जब उनके पति की पहली पत्नी की बेटी ईशा वर्मा ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। ईशा ने रुपाली पर टॉक्सिक और अपमानजनक होने का आरोप लगाया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने सौतेली बेटी पर 50 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका था। हालांकि अभी भी यह विवाद थमा नहीं है। 

PunjabKesari

Divya Khossla और करण के बीच जंग


इस साल रिलीज हुई आलिया की जिगरा को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।  यह सब तब शुरू हुआ जबT-Series के हेड Bhushan Kumar की पत्नी Divya Khossla ने एक पोस्ट में लिखा- ‘जिगरा’ के शो के लिए PVR सिटी मॉल गई थी. थिएटर पूरी तरह खाली था. हर जगह थिएटर्स खाली ही जा रहे हैं. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. खुद ही टिकट खरीदे और फर्ज़ी कलेक्शन अनाउंस कर दिए, समझ नहीं आ रहा कि बिकाऊ मीडिया आखिर खामोश क्यों है। बाद में, जिगरा निर्माता करण जौहर ने ऐसे पोस्ट की आलोचना की। 

Related News