06 DECSATURDAY2025 5:41:59 AM
Nari

रेखा ने पर्पल साड़ी में लूटी महफिल, मीरा राजपूत के इवेंट में दिखा एवरग्रीन अंदाज़

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 31 May, 2025 01:31 PM
रेखा ने पर्पल साड़ी में लूटी महफिल, मीरा राजपूत के इवेंट में दिखा एवरग्रीन अंदाज़

नारी डेस्क:  30 मई की रात को शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने नए वेलनेस ब्रांड का शानदार लॉन्च इवेंट आयोजित किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने अपने एलिगेंट और क्लासी लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

रेखा का सदाबहार अंदाज़

रेखा ने इवेंट में पर्पल रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी थी। उनकी स्टाइलिंग हमेशा की तरह बेहद रॉयल और ग्रेसफुल नजर आई। उन्होंने मांग में सिंदूर, आंखों पर काला चश्मा, और गहरे शेड की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कम्प्लीट किया। जैसे ही रेखा ने इवेंट में एंट्री ली, सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। उनकी उपस्थिति ने पूरे माहौल को खास बना दिया।

मीरा को दिया आशीर्वाद

रेखा ने मीरा राजपूत को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उनके नए वेंचर की सराहना की। इस दौरान रेखा, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के साथ काफी देर तक बातें करती नजर आईं। तीनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

कई सितारे हुए शामिल

इस इवेंट में सिर्फ रेखा ही नहीं, बल्कि कई और बड़े सितारे भी पहुंचे। इनमें करण जौहर, ईशान खट्टर, पंकज कपूर, और नेहा धूपिया जैसे सेलेब्रिटीज शामिल थे। सभी ने मीरा के ब्रांड को सपोर्ट किया और इस नए सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मीरा का नया ब्रांड लॉन्च

मीरा राजपूत पहले ही स्किनकेयर ब्रांड के साथ जुड़ी हुई थीं और अब उन्होंने वेलनेस की दुनिया में भी कदम रख दिया है। इस नए ब्रांड लॉन्च के मौके को उन्होंने यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

PunjabKesari

रेखा एक बार फिर अपने शाही अंदाज में छा गईं। मीरा के ब्रांड लॉन्च के इस मौके को और भी खास बना दिया उनकी मौजूदगी ने। उनका लुक और अंदाज़ एक बार फिर साबित कर गया कि वे वाकई बॉलीवुड की ‘एवरग्रीन क्वीन’ हैं।
 

 

Related News