05 DECFRIDAY2025 11:14:48 PM
Nari

ब्लैक से लेकर ग्रीन तक हर रंग में लगेगी खूबसूरत, पहनकर देखें Rashmika Mandanna जैसी साड़ी और ब्लाउज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Dec, 2024 12:39 PM
ब्लैक से लेकर ग्रीन तक हर रंग में लगेगी खूबसूरत, पहनकर देखें Rashmika Mandanna जैसी साड़ी और ब्लाउज

नारी डेस्क: रश्मिका मंदाना की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं और जब इसके साथ साड़ी जुड़ जाए तो फिर क्या ही कहने। रश्मिका मंदाना का साड़ी कलेक्शन बेहद ही शानदार रहा है, जिसमें  ग्लैमर के साथ भारतीय परंपरा को भी दर्शाया जाता है। चाहे वह एनिमल हो या पुष्पा का प्रमोशन, हमन रश्मिका को साड़ी के प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन करते देखा है। चलिए आज उनके एक से बढ़कर एक साड़ी लुक पर नजर डालते हैं। 

PunjabKesari

 बैंगनी साड़ी

हाल ही में हैदराबाद में “पुष्पा 2: द रूल” के प्री रिलीज़ इवेंट में, मंदाना ने एक शानदार बैंगनी साड़ी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके आउटफिट को सबसे खास बनाने वाला शब्द था उस पर “श्रीवल्ली” शब्द की खूबसूरत कढ़ाई, जो उनके प्रतिष्ठित किरदार को श्रद्धांजलि देती है।

PunjabKesari

ब्लैक साड़ी

मुंबई में प्रमोशन के लिए, 'एनिमल' अभिनेत्री ने अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक लक्स शिफॉन साड़ी में शानदार लुक दिखाया, जिसे डिजाइनर के सिग्नेचर ब्लैक कॉर्डेड न्यूक्लियस-एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था।

PunjabKesari

ग्रीन साड़ी

एक खास कार्यक्रम के लिए, रश्मिका मंदाना ने अमित अग्रवाल के कलेक्शन से कस्टम एमरल्ड ग्रीन साड़ी कैरी की थी। चमकदार गहरे हरे रंग की साड़ी के साथ उन्होंने एक डीनपेक डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया  था। रश्मिका ने अपने लुक को ग्लोसी मेकअप, खुले बालों और मैचिंग ज्वेलरी के साथ कंपलीट किया  था।

PunjabKesari

बरगंडी साड़ी 

पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर लॉन्च के लिए रश्मिका मंदाना मनीष मल्होत्रा ​​की बरगंडी साड़ी में नज़र आईं और यह वाकई एक शोस्टॉपर मोमेंट था। उन्होंने साड़ी को स्लीवलेस डिज़ाइन और प्लेन नेकलाइन वाले आलीशान ब्लाउज़ के साथ पहना, जो सादगी और शान के बीच सही संतुलन बनाता है। अपने आउटफिट को पूरा करते हुए, रश्मिका ने पारंपरिक आभूषणों का चयन किया ।

PunjabKesari

पीली साड़ी 

 द नेशनल क्रश ने राजी रमनीक द्वारा डिजाइन की गई कस्टम पीली साड़ी पहन फैंस को दिवाना बना दिया। इस साड़ी में सुनहरे रंग की हॉरिजेंटल पट्टियां और कस्टम डिजाइन का ट्विस्ट है, जो अनोखा और स्टाइलिश लुक दे रहा था।  ब्लाउज के पीछे पुष्पा फिल्म का नाम उनके चोली की डोरी में स्टीच किया गया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।

PunjabKesari
रोज-पिंक ऑर्गेना साड़ी

रश्मिका मंदाना  म्यूटेड रोज़-पिंक ऑर्गेना साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि सादी साड़ी बेसिक से बहुत दूर थी, जिसने सहजता से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पारंपरिक शान को बोल्डनेस के स्पर्श के साथ मिलाते हुए, उन्होंने इसे स्लीवलेस वी-नेक ब्लाउज़ के साथ पहना, जिससे साबित हुआ कि सादगी वास्तव में शो को चुरा सकती है।अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए, रश्मिका ने गोल्डन चोकर नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पारंपरिक टच जोड़ा। 
 

Related News