सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर बहस बंद होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना कोई न कोई स्टार इस पर नया खुलासा करता है। हाल ही में जहां एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना को सपोर्ट किया और उन्होंने अपने दिनों को भी याद किया कि कैसे उनका करियर खत्म करने की कोशिश की गई थी। वहीं अब हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन रंजीत ने नेपोटिज्म पर खुलासा किया है।
इस मुद्दे पर बात करते हुए रंजीत जी ने हाल ही में एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया और नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी इसी बीच उन्होेंने एक खुलासा भी किया।
नेपोटिज्म पर बात करते हुए रंजीत ने कहा , ' नेपोटिज्म तो पहले भी होता था। एक बात का खुलासा करते हुए रंजीत ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मुझे याद है जब परवीन बाबी को सिलसिला में कास्ट किया जाने वाला था लेकिन उन्हें रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि प्रोड्यूसर को लगा कि जया बच्चन ज्यादा अच्छी लगेंगी। इसलिए परवीन को उस फिल्म से हटा दिया गया।
वहीं आपको बता दें कि फिलहाल सुशांत के केस में पुलिस जांच जारी है लेकिन सुशांत के फैंस लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं।