26 DECTHURSDAY2024 4:09:09 PM
Nari

पहली बार रणधीर ने बताई अपने रिश्ते की सच्चाई, बोले- मेरी आदतों की वजह से साथ नहीं रह पाई बबीता

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 23 Dec, 2020 04:14 PM
पहली बार रणधीर ने बताई अपने रिश्ते की सच्चाई, बोले- मेरी आदतों की वजह से साथ नहीं रह पाई बबीता

करीना और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर और मां बबीता कपूर पिछले 35 साल से अलग रह रहे हैं। अब रणधीर कपूर ने खुद बताया कि अलग रहने के बावजूद दोनों ने तलाक क्यों नहीं लिया। एक नामी वेबसाइड को दिए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा ,तलाक़ किस लिए? हम तलाक़ क्यों लें? मेरा दोबारा शादी करने का कोई इरादा नहीं है और ना ही उनका। अलग होने की वजह पर बेबो के पापा ने कहा- मैं एक ख़राब आदमी था, जो ख़ूब पीता था और घर देर से आता था, जो उन्हें पसंद नहीं था। मैं उनकी तरह नहीं रह सकता था और मैं जैसा था, वैसा उन्हें स्वीकार नहीं था। हालांकि, यह एक प्रेम विवाह था। इसलिए ठीक है। हमारे दो प्यारे बच्चे थे, जिनकी हमें देखभाल करनी थी। उन्होंने (बबीता) उनकी बेहतरीन परवरिश की और उन्होंने अपने करियर में अच्छा काम किया। एक पिता होने के नाते मुझे और क्या चाहिए।''

हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं-रणधीर 

रणधीर कपूर ने यह भी कहा कि बबीता से उनका रिश्ता कड़वा नहीं बल्कि नरम है। रणधीर कपूर ने बताया कि बबीता उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रही हैं। हमने अलग होने का रास्ता भले चुना लेकिन हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं रहे। बता दें कि रणधीर कपूर और बबीता ने साल 1971 में शादी की थी। दोनों ने दो फिल्मों में एक-साथ काम किया। जब रणधीर और बबीता एक दूसरे से अलग हुए थे। उस वक्त करीना महज 7 साल की थीं वही उनकी बड़ी बहन करिश्मा 12 साल की।

ये तो सब जानते हैं कि बबीता कपूर ने अकेले ही अपनी बेटियों की परवरिश की और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया। आज बबीता की दोनों बेटियां करिश्मा और करीना इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। खुद करीना और करिश्मा भी अक्सर अपनी मां की तारीफ करती दिखती हैं जिन्होंने बिना किसी बाहरी मदद के एक सिंगल मां का फर्ज निभाया है।

मां की तरह करिश्मा भी कर रही बच्चों की अकेले परवरिश

करीना कपूर जहां अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं वही उनकी बहन करिश्मा अपनी मां बबीता की तरह अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही है। पत्नी संजय के बुरे बर्ताव की वजह से करिश्मा ने उन्हें तलाक दे दिया और बच्चों की ज़िम्मेदारी संभाली। करिश्मा किसी की मदद लिए बिना खुद अपने बच्चों की देखभाल कर रही है। करिश्मा के पति संजय ने दूसरी शादी कर ली लेकिन करिश्मा अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ी।

वही भले ही रणधीर कपूर और बबीता अलग रह रहे हो लेकिन ज्यादातर इवेंट में दोनों साथ में ही स्पॉट होते हैं। करीना करिश्मा भी अपने मम्मी-पापा का पूरा ध्यान रखती हैं।

आपको हमारा यह पैकेज कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

 

Related News