22 DECSUNDAY2024 9:47:15 PM
Life Style

शेर से लड़ो, बच्चे का शिकार मत करो... आर्यन की गिरफ्तारी से नाराज राखी ने निकाली अपनी भड़ास

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Oct, 2021 05:09 PM
शेर से लड़ो, बच्चे का शिकार मत करो... आर्यन की गिरफ्तारी से नाराज राखी ने निकाली अपनी भड़ास

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी का कई फिल्मी हस्तियां विरोध कर रही हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन ने जहां इस मामले को शर्मनाक राजनीति करार दिया है तो वहीं  अभिनेता हृतिक रोशन ने एक भावुक पोस्ट लिखकर आर्यन को मजबूत रहने की सलाह दी है। इस सब में राखी सावंत भी कहां चुप रहने वाली थी, उन्होंने एक वीडियो जारी कर खूब भड़ास निकाली

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

राखी सावंत ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती सुनाई दे रही हैं कि- जो लोग खुद को शेर समझ रहे हैं वो शेर से लड़ें और किसी बच्चे का शिकार न करें। वीडियो में राखी कहती हैं- 'मुझे नहीं पता कि क्या सच है और क्या झूठ। कौन किसे फंसा रहा है, पता नहीं। मैं तो एक बात कहना चाहती हूं कि अगर आप लोग शेर हो तो शेर से लड़ो, गीदड़ बनकर बच्चे का शिकार मत करो।'

PunjabKesari
राखी यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि-  'मुझे यह कहते हुए बहुत दुख होता है कि बहुत से शहरों में कचरे के डिब्बे में बहुत सारे बच्चे ड्रग्स लेकर मर जाते हैं, पड़े रहते हैं। वहां पर जाकर कोई किसी को पकड़ता नहीं है। मां-बाप के बच्चे छिन जाते हैं। कचरों के डिब्बों में लाशें मिलती हैं। वहां जाकर कोई ड्रग एडिक्ट को नहीं पकड़ता और आर्यन तो सिर्फ शिप में गया था घूमने-फिरने के लिए।'

PunjabKesari

राखी ने कहा- मैं बहुत दुखी हूं. हम सब मिलकर दुआ करें कि आर्यन को जल्द से जल्द बेल मिल जाए। वहीं इससे पहले फिल्मकार फराह खान ने शाहरुख की पत्नी गौरी खान की इस मुश्किल समय में हिम्मत बनाए रखने के लिए तारीफ की और उन्हें 51वें जन्मदिन की बधाई दी। फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा- एक मां की ताकत किसी से कम नहीं होती। माता-पिता की दुआ पहाड़ को भी हिला सकती है। एक मजबूत मां और महिला को जन्मदिन मुबारक।’’

PunjabKesari
 

Related News