22 DECSUNDAY2024 5:22:17 PM
Nari

एक्स हसबैंड का निगाह देख राखी का छलका दर्द, बोली - 'नफरत है मुझे इस चेहरे से'

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Mar, 2024 06:06 PM
एक्स हसबैंड का निगाह देख राखी का छलका दर्द, बोली - 'नफरत है मुझे इस चेहरे से'

राखी के एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने दूसरा निगाह कर लिया है। आदिल ने बिग बॉस फेम सोमी खान संग गुपचुप तरीके से निगाह किया है। अब दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर अपने निगाह की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद राखी सांवत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। राखी ने एक्स पति के ऊपर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयान किया है। 

लगातार शेयर कर रही हैं क्रिप्टिक पोस्ट 

जबसे आदिल की निगाह की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से राखी सांवत क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। अपनी पोस्ट में राखी ने अकेले होने की बात लिखी है। अब हाल ही में शेयर की गई पोस्ट में राखी ने लिखा कि - 'बहुत शौक था दूसरों को खुश रखने का, होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

वहीं इससे पहले शेयर की गई पोस्ट में राखी ने लिखा कि - 'उन्हें खुद पर गर्व है वो फैमिली पेन, दुख, इनसिक्योरिटी, हार्टब्रेक, डिप्रेशन से गुजरी हैं लेकिन फिर भी अकेले खड़ी रही और हार नहीं मानी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

तेरे जैसे लोग आते जाते रहते हैं

इससे पहले राखी ने 17 घंटे पहे एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में उन्होंने बी प्राक के गाने आते रहते हैं पर रील बनाई थी। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि इतनी नफरत है तेरे चेहरे से, तेरी तस्वीरों को जहर खिलाते रहते हैं उसने हमको छोड़ा ये बात कहकर तेरे जैसे लोग आते जाते रहते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

पब्लिसिटी स्टंट है यह 

वहीं राखी ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि - 'हां यह सही है कि आदिल ने शादी कर ली है, उन्होंने कोर्ट मैरिज भी की है, नो कमेंट वह भी पूनम पांडे की तरह अपने वीडियो रिलीज के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहा है।'  

PunjabKesari

Related News