27 DECFRIDAY2024 3:18:21 AM
Nari

रूबीना के पति पर आया राखी का दिल, कर रहीं एक्टर को I Love You बोलने की तैयारी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Jan, 2021 05:01 PM
रूबीना के पति पर आया राखी का दिल, कर रहीं एक्टर को I Love You बोलने की तैयारी

बिग बॉस 14 भी इस बार लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस सीजन में कुछ पुराने कंटेस्टेंट आने के कारण शो में एक बार फिर से एंटरटेनमेंट का तड़का लग गया है। खासकर राखी सावंत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन राखी का हाल तो पति की याद में बुरा हो गया है। वह लगातार अपने पति का जिक्र शो में कर रही हैं। हाल ही में वह बिग बॉस के सामने भी फूट फूट कर रोती हैं और अपने पति को याद करती हैं तो वही बिग बॉस के सामने अभिनव के लिए अपनी फीलिंग्स भी शेयर करती हैं। 

PunjabKesari

राखी सावंत का छलका दर्द 

दरअसल इस वीडियो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें राखी सावंत अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के सामने अपने दिल की बात करती है और कहती है कि उसने अपने पति को 3 बार बुलाया लेकिन वो नहीं आया।  वायरल वीडियो में राखी कहती हैं , 'ए हमरे पतिदेव, जाओ तुमको तलाक देना है तो देख लो। दे देना। हम नहीं डरते तुमसे, जाओ।' राखी की यह बात सुनते ही अभिनव अजीब रिएक्शन देते हैं। और वह राखी से इसकी वजह पूछते हैं और फिर  राखी कहती है, ' अरे ऐसे भी कौन सा आने वाला है। डेढ़ साल हो गया, आया ही नहीं। मैंने उसे तीन बार बुलाया शादी करने के लिए, वो आया ही नहीं। चार बार मेहंदी लगाई, आया ही नहीं। मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं मेरे हस्बैंड के लिए। जब आएगा, तब बजाऊंगी।'

मैं अकेली हूं : राखी 

राखी आगे अभिनव से कहती है , 'मैं कहां रिश्ता ढूंढने जाऊं अभिनव। अकेली हूं तो कम्पैनियनशिप चाहिए।' यह कहकर राखी रोने लगती हैं। राखी की इस हालत को देखकर बिग बॉस भी उन्हें अपने पास अंदर बुलाते हैं।

कन्फेशन रूम में बिग बॉस के आगे फूट-फूट कर रोती हैं राखी 

जब बिग बॉस राखी को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं तो राखी बिग बॉस के सामने भी रोने लगती हैं और कहती हैं , ' मैं चाहती हूं कि मेरे पति सबके सामने आएं। सबके पतियों को देखती हूं तो मुझे कुछ होने लगता है।'

रूबीना के पति पर आया राखी का दिल 

PunjabKesari

इसके आगे राखी कहती हैं ,' क्यूं ना मैं रुबीना के पति को चुरा लूं? उसकी बॉडी तो एकदम हॉट है। बिग बॉस आप एक बात बताओ। अगर आपको कोई पसंद आता है तो उसको लाइक करना कोई गुनाह तो नहीं है ना? जैसे ही बिग बॉस बोलते हैं कि बिल्कुल भी नहीं। तो राखी बिग बॉस से पूछती हैं, ' तो मैं अभिनव को आई लव यू बोल दूं?'

अब भई देखना होगा कि कि क्या आने वाले एपिसोड में राखी रूबीना के पति को आइ लव यू बोल पाती हैं या नहीं। 

Related News