23 DECMONDAY2024 3:30:44 AM
Nari

'ऐ मास्क लगा, कोरोना तेरा मामा-चाचा है', राह चलते शख्स पर भड़की राखी सावंत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Apr, 2021 03:23 PM
'ऐ मास्क लगा, कोरोना तेरा मामा-चाचा है', राह चलते शख्स पर भड़की राखी सावंत

देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आम लोगों से लेकर कई बड़े सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं। वहीं बढ़ रहे केसों को देखते हुए महाराष्ट्र में सरकार ने वीकेंड में लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों पर राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है। इतना ही नहीं राखी ने तो राह चलते एक शख्स को मास्क ना पहनने की वजह से डांट भी लगा दी।

PunjabKesari

कोरोना होने पर डरे नहीं- राखी

दरअसल, बीती शाम राखी जिम के बाहर स्पाॅट की गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा, 'मेरे महाराष्ट्र को पता नहीं किस की नजर लग गई है जो यहां से कोरोना जा ही नहीं रहा। कुछ समझ ही नहीं आ रहा कोरोना कब भागेगा। मैं सब लोगों पकड़-पकड़ कर कहती हूं मास्क पहनने के लिए। कोरोना होने पर डरे नहीं बल्कि डाॅक्टर के पास जाएं या खुद को आइसोलेट करके घर में बैठना है।'

11 बार कोरोना टेस्ट करवा चुकी राखी 

राखी आगे कहती हैं, 'जो लोग कोरोना के झूठे सर्टिफिकेट बना रहे हैं, उन लोगों से मैं अपील करना चाहती हूं कि ऐसा न करें। बहुत सारे लोग ये सर्टिफिकेट लेकर यात्रा कर रहे हैं। मुझे भी सर्टिफिकेट बनाने के लिए फोन आया था लेकिन मैंने मना कर दिया। अब तक मैं अपना 10-11 बार कोरोना टेस्ट करवा चुकी हूं।' 

PunjabKesari

मास्क न लगाने पर शख्स पर भड़की राखी 

मीडिया से बात करते हुए राखी ने सड़क पर एक शख्स को बिना मास्क के जाते हुए देखा तो वह भड़क गई। राखी ने शख्स को फटकार लगाते हुए कहा, 'ऐ मास्क लगा कोरोना तेरा चाचा, मामा, काका या पड़ोसी है जो तुझे नहीं होगा।' 

PunjabKesari

बता दें राखी सावंत बिग बाॅस को 14वें सीजन में नजर आई थी। शो में लोगों ने राखी को काफी पसंद किया था। वहीं बिग बाॅस के घर से बाहर आने के बाद उनकी फैन फाॅलोइंग में भी बढ़ोतरी हुई है। 

Related News