16 JUNMONDAY2025 3:09:57 AM
Nari

मेघालय हनीमून कांड: पत्नी के हाथों मारे गए राजा रघुवंशी की बहन पर क्यों बरसे लोग?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Jun, 2025 08:16 PM
मेघालय हनीमून कांड: पत्नी के हाथों मारे गए  राजा रघुवंशी की बहन पर क्यों बरसे लोग?

नारी डेस्क: जमाने के हालात को देखकर यह कहावत याद आ ही जाती है कि "खून के रिश्ते पानी के हो गए हैं" यानी कि पारिवारिक रिश्ते अब उतने मजबूत नहीं रहे जितने पहले हुआ करते थे। अब इंदौर के राजा रघुवंशी के मामले को ही देख लीजिए, जहां एक तरफ पत्नी ने उन्हें शादी करने की खौफनाक सजा दी थी, वहीं दूसरी तरफ आरोप है कि राजा की  बहनअपने भाई के नाम  का इस्तेमाल कर मोटी कमाई कर रही है। 

PunjabKesari
 राजा और साेनम के हनीमून से गायब होने की खबरों की बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी की वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही थी। राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने अपने पेज पर अपनी भाई की शादी के कई वीडियो शेयर किए। सृष्टि एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।पहले तो  सृष्टि भाई के निधन के बाद गहरे सदमे और इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर करती नजर आई, फिर अचानक  उसके अकाउंट पर स्पा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और अन्य ब्रांड्स के प्रमोशन्स भी शुरू हो गए। ऐसे में लोगों का कहना है कि   सृष्टि अपने भाई की मौत के ग़म को दिखावा बनाकर, उसी नाम और भावनाओं का फायदा उठाकर व्यूज और लाइक बटोर रही है।

PunjabKesari

एक सोशल मीडिया यूजर ने सृष्टि की इंस्टा पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि अपने भाई की मौत का इस्तेमाल फेमस होने के लिए कर रही है। एक अन्य ने लिखा- यह भाई की मौत से पैसे, व्यूज और फॉलोअर्स कमा रही थी। शर्मनाक...क्या सोशल मीडिया भाई के खोने का शोक मनाने के लिए है?"सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कमेंट्स में कई लोगों ने सृष्टि के इस व्यवहार को इंसानियत के खिलाफ बताया है और सवाल उठाए हैं। 
 

PunjabKesari

हालांकि इन सब आरोपों के बीच राजा की बहन ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सफाई देती नजर आई। इस वीडियो में राजा की बहन कहती है कि उन्हें यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि लोग उनके बारे में इस तरह की बातें कर रहे हें। उनका कहना है कि अगर वह आवाज ना उठाती तो उसके भाई के हत्यारों का पता नहीं चलता।  सृष्टि का कहना है कि वह अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए कुछ भी करेगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

Related News