22 NOVFRIDAY2024 3:42:16 PM
Nari

ब्राइट ड्रैसस, हैंड बैग्स, मैचिंग हैट...यूं ही नहीं भीड़ से अलग दिखती थी महारानी एलिजाबेथ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Sep, 2022 03:26 PM
ब्राइट  ड्रैसस, हैंड बैग्स, मैचिंग हैट...यूं ही नहीं भीड़ से अलग दिखती थी महारानी एलिजाबेथ

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सिर्फ ब्रिटेन में सबसे लंबा राज किया है, बल्कि लोगों के दिलों में एक अलग जगह भी बनाई थी। कपड़ों से लेकर उनका अंदाज सबकुछ बेहद अलग था। उनके बोल्ड-ब्राइट कलर्स की ड्रैस, हेट, ग्लव्स, ब्लॉक हील्स और हैंड बैग्स ने अलग ट्रेंड सेट किया था। चलिए महारानी की अब तक की बेस्ट आउटफिट पर डालते हैं एक नजर

PunjabKesari
एलिजाबेथ द्वितीय ने फूलों वाले कपड़ों को कई सालों से अपने स्टाइल में शामिल किया था। 

PunjabKesari
जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कई कई वर्षों तक फर शॉल और जटिल रूप से डिजाइन की गई टोपी ही कैरी की थी। 

PunjabKesari
सुपर बोल्ड और स्टाइलिश गहने उनके लुक को शाही बनाने का काम करते थे। 

PunjabKesari
वक्त के साथ- साथ महारानी का स्टाइल भी बदलता रहा। 60, 70, 80 के दशक में उनका लुक कुछ इस प्रकार था। 

PunjabKesari
महारानी के पहनावे में जो कभी नहीं बदलता वो है, घुटने से हल्की ऊपर वाली ड्रेस, मैचिंग हैट, दस्ताने और पर्स।

PunjabKesari
उम्र के साथ- साथ वह चमकीले रंगों की तरह  आकर्षित होने लगी। वह अकसर लाल और बैंगनी रंग में दिखाई देती थी। 

PunjabKesari
भले ही रानी की उम्र कुछ भी हो लेकिन वह उतनी ही सुंदर दिखती थी, जैसी वह 40 के दशक में सिंहासन पर बैठने के दौराना दिखती थी। 

PunjabKesari
चमकीले हरे कोट और फूलों से सजी टोपी में तो उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। 

PunjabKesari
लंदन के बकिंघम पैलेस में "फैशनिंग ए रीजन: 90 इयर्स ऑफ़ स्टाइल फ्रॉम द क्वीन्स वॉर्डरोब" प्रदर्शनी में महारानी एलिजाबेथ की ड्रेसेस को दिखाया गया था। 

PunjabKesari
पिछले कुछ सालों में रानी का हैंडबैग कलेक्शन भी हाईलाइट्स में रहा है। 

PunjabKesari
अपने शासनकाल के दौरान, रानी ने कैनरी येलो से लेकर लाइम ग्रीन, फ्यूशिया और नेवी ब्लू तक हर शेड को आजमाया है। 

PunjabKesari

चमकीले रंग की टोपी,  छतरी और ऊँची एड़ी के जूते उन्हे भीड़ से अलग बनाते थे। 

PunjabKesari
भीड़ में उन्हें बाकी लोगो से अलग बनाती थी, वैसे ही उनकी छतरी और ऊँची एड़ी के जूते भी है। 

Related News