11 DECWEDNESDAY2024 9:43:49 PM
Nari

बेटों को यह सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म नहीं है...प्रियंका चोपड़ा ने भारतीयों को दी ये नसीहत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Apr, 2023 06:17 PM
बेटों को यह सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म नहीं है...प्रियंका चोपड़ा ने भारतीयों को दी ये नसीहत

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि हर कोई उनसे पूछता है कि उन्होंने हॉलीवुड में जगह कैसे बना ली और कोई अन्य भारतीय कलाकार यह क्यों नहीं कर पाया? उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है लेकिन उन्हें बस इतना पता है कि वह भारत में मिली अपनी शोहरत को सिर पर रख कर साथ नहीं ले गईं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने अहम या गरूर को खुद पर हावी नहीं होने देती

 

चोपड़ा ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान  दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘‘ लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि कोई और ऐसा क्यों नहीं कर पाया? भारत से किसी अन्य अभिनेता ने आपकी तरह लीक से हटकर जाने की क्यों नहीं सोची? मुझे बस इतना पता है कि उन्होंने क्या किया है वह भारत में मिली अपनी शोहरत को सिर पर रख कर साथ नहीं ले गईं और शायद इसलिए ही वह आज इस मुकाम पर हैं।

PunjabKesari

प्रियंका ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच ‘प्राइम वीडियो' के शो ‘सिटाडेल' के अमेरिकी संस्करण के प्रीमियर के लिए भारत आईं थीं। प्रियंका के अलावा इसमें अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘सिटाडेल' सीरीज के पहले दो धारावाहिक दुनियाभर में 28 अप्रैल को ‘प्राइम वीडियो' पर 40 भाषाओं में प्रसारित किए जाएंगे।  प्रियंका चोपड़ा ने कहा- ‘‘ मैं भारत से हूं और यहां मैं एक बड़ी कलाकार हूं और मेरे पास 20 लोगों की टीम है। मैं वहां (हॉलीवुड में) यह नहीं करती। मैं ऑडिशन देती हूं। मुझे कमरे में जाने और अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई हिचक नहीं है। मैं काम से नहीं डरती। मैं अपने अहम या गरूर को खुद पर हावी नहीं होने देती।'' 

PunjabKesari

प्रियंका ने यह भी कहा कि-  'मेरी लाइफ में कुछ शानदार मर्द हैं, जो मेरी सक्सेस को लेकर इनसिक्योर नहीं हैं, लेकिन मेरे जीवन में ऐसे पुरुष भी हैं, जो मेरी सफलता को लेकर बहुत असुरक्षित हैं। इसलिए मुझे लगता है कि पुरुषों ने आजादी इंजॉय की है और फैमिली का लीडर होने के नाते गौरव का आनंद लिया है। उन्होंने कहा- हमें अपने बेटों को यह सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म नहीं है, अपनी बहन या मां या प्रेमिका या पत्नी के साथ सुख-दुख साझा करने  में कोई शर्म नहीं है। मेरे पिता ने मेरी मां के साथ ऐसा किया था। 

PunjabKesari
प्रियंका ने 2012 में बतौर पर गायिका हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। अदाकारा के गीत ‘इन माई सिटी' और ‘एक्ज़ोटिक' को काफी सराहा गया था। अदाकारा बाद में 2015 में ‘एबीसी' की ड्रामा सीरीज ‘क्वांटिको' में भी नजर आईं। वह एक अमेरिकी नेटवर्क की सीरीज में काम करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री थीं। प्रियंका ने इसके बाद 2017 में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच' की। हाल ही में वह ‘द मैट्रिक्स रिसर्शन' में नजर आईं।

PunjabKesari

 हिंदी फिल्म जगत में अपने 20 साल लंबे करियर में प्रियंका ‘फैशन' ‘कमीने', ‘7 खून माफ', ‘बर्फी', ‘बाजीराव मस्तानी', ‘दिल धड़कने दो' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। प्रियंका ने कहा कि चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, काम करने का तरीका यही है कि पहले छोटे-छोटे किरदार निभाए जाएं और अपनी प्रतिभा साबित की जाए। उन्होंने कहा- ‘‘ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के दौरान भी मैंने यही किया था... फिल्म जगत में ऐसे ही काम किया जाता है। मैं कड़ी मेहनत करने से नहीं कतराती। मैं दृढ़ता दिखाने से नहीं डरती... जब आप उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं और अपना काम देखते हैं तब आपको लगता है कि आपने फिर कर दिखाया।'

Related News