23 DECMONDAY2024 3:27:35 AM
Nari

ड्रैसिंग स्टाइल की तरह बेहद खास थी प्रिंसेस डायना की ज्वेलरी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Jul, 2021 01:06 PM
ड्रैसिंग स्टाइल की तरह बेहद खास थी प्रिंसेस डायना की ज्वेलरी

ब्रिटेन के शाही कुलीन परिवार में 1 जुलाई 1961 को जन्मी वेल्स की राजकुमारी डायना को फैशन आइकन के नाम से भी जाना जाता है। उनका यूनिक ड्रैसिंग स्टाइल अक्सर चर्चा में रहता है। यही वजह है कि आज भी उन्हें बेस्ट ड्रेस वुमैन इन हिस्ट्री के नाम से भी याद किया जाता है। जितनी मशहूर डायना अपने ड्रैसिंग सेंस के लिए थी, उतनी ही फेमस थी उनकी ज्वैलरी कलैक्शन। उनके पास कई एक्सपेंसिव ज्वैलरी कलेक्शन थी। तो चलिए आज आपको दिखाते हैं उनकी राॅयल ज्वैलरी कलैक्शन। 

PunjabKesari

राजकुमारी डायना का डायमंड नैकलेस और क्राउन

PunjabKesari

प्रिंसेस डायना का पर्ल नेकलेस

PunjabKesari

ट्विस्टेड पर्ल नेकलेस कैरी किए प्रिंसेस डायना 

PunjabKesari

प्रिंसेस डायना की सगाई की अंगूठी। इस डायमंड रिंग में और नीलम जड़ा हुआ है। 

PunjabKesari

डायमंड और नीलम जड़ा वेलवेट चोकर 

PunjabKesari

प्रिंसेस डायना का गोल्डन पेंडेंट। जिस पर उनके नाम का पहला अक्षर D लिखा है।

PunjabKesari

प्रिंसेस डायना के बालों में लगी स्टार के शेप की डायमंड हेयर एसेसरीज

PunjabKesari

डायमंड और एमराल्ड चोकर

PunjabKesari

प्रिंसेस डायना ने पहना इयररिंग्स के साथ मैंचिंग ब्रेसलेट

PunjabKesari

पर्ल नेकलेस और उसके साथ मैचिंग इयररिंग्स

Related News