पिछले एक हफ्ते से सोने के दामों में भारी उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन राहत देने के बाद साेने के दामों में फिर भारी उछाल आया। सोने का भाव 570 रुपये की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 63460 हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार ये बदलाव देखने को मिले। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 190 रुपये बढ़कर 62,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
24 नवंबर को सोने का दाम 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। 22 नवंबर को सोने का रेट 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 67500 रुपये किलो था। गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत का सोना विदेशों से खरीदता है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के रेट बदलने का सीधा असर भारत में भी देखने को मिलता है। सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं। सबसे पहले रेट दोपहर में जारी होते हैं और दूसरी बार शाम को।
बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।