22 NOVFRIDAY2024 2:08:32 AM
Life Style

शादी- ब्याह के सीजन में सोने के दाम में भारी उछाल, जानिए क्या है Gold Rate

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Nov, 2021 12:39 PM
शादी- ब्याह के सीजन में सोने के दाम में भारी उछाल, जानिए क्या है Gold Rate

पिछले एक हफ्ते से सोने के दामों में भारी उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन राहत देने के बाद साेने के दामों में फिर भारी उछाल आया। सोने का भाव 570 रुपये की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 63460 हो गई है। 

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार ये बदलाव देखने को मिले। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 190 रुपये बढ़कर 62,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

PunjabKesari
24 नवंबर को सोने का दाम 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। 22 नवंबर को सोने का रेट 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 67500 रुपये किलो था। गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत का सोना विदेशों से खरीदता है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के रेट बदलने का सीधा असर भारत में भी देखने को मिलता है।  सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं। सबसे पहले रेट दोपहर में जारी होते हैं और दूसरी बार शाम को। 

PunjabKesari

बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। 

Related News