07 JANTUESDAY2025 11:36:54 AM
Nari

बच्चों का मुंडन कराने हाटकोटी मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, शिमला जाने पर जरूर करें यहां के दर्शन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 May, 2023 04:33 PM
बच्चों का मुंडन कराने हाटकोटी मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, शिमला जाने पर जरूर करें यहां के दर्शन

ईडन गाडर्न कोलकाता में पंजाब किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच से पहले पंजाब किंग्स टीम की ऑनर व बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने पैतृक गांव हाटकोटी में मां हाटकोटी के मंदिर में शीश नवाया। इस दाैरान उन्होंने हिमाचली रीति- रिवाज से अपने दोनों बच्चों का मुंडन भी करवाया।

PunjabKesari
प्रीति जिंटा जैसे ही पैतृक गांव पहुंची तो फैंस का तांता लग गया। लोगों में उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ लग गई। प्रीति जिंटा ने जुड़वां बेटा और बेटी का शिमला के दुर्गा माता मंदिर हाटकोटी में मुंडन संस्कार करवाया। उनके अमेरिका निवासी पति जिन गुडईनफ भी इस पूजा-अर्चना में मौजूद रहे। मुंडन संस्कार के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

PunjabKesari
 प्रीति हाटकोटी मंदिर में सुबह करीब 10 बजे परिवार के साथ पहुंची। उनके साथ माता नील प्रभा जिंटा और भाई कर्नल दीपांकर जिंटा भी आए थे। मंदिर में पूजा के लिए पहले ही सभी व्यवस्था की गई थी। पूजा-अर्चना के दौरान बाहर के किसी भी व्यक्ति को तस्वीरें लेने की मनाही थी। दोनों बच्चों के मुंडन संस्कार की रस्म पूरी होने के बाद प्रीति काफी खुश नजर आई। उन्होंने सभी लोगों से फोटो खिंचवाने के आग्रह को स्वीकार किया। 

PunjabKesari
करीब 10 मिनट तक मंदिर परिसर में उन्होंने लोगों के साथ फोटो लिए लेकिन बच्चों को इससे दूर रखा गया। उसके बाद दोपहर 12.15 बजे तक वह परिवार के साथ लोक निर्माण विभाग के हाटकोटी विश्राम गृह में रहीं। प्रीति जिंटा मूलतह हिमाचल के तहसील रोहडू के सियाओ गांव के रहने वाली थी। अब उनकी शादी अमेरिका में हुई है। वह आजकल जुब्बल में मामा के घर रह रही हैं। यहां पर पहले भी उनका कई बार गोपनीय दौरा हुआ है। 

PunjabKesari
बता दें कि "देवभूमि" या देवताओं की भूमि के रूप में प्रसिद्ध, शिमला में कई धार्मिक स्थल हैं इनमें से एक है शिमला का हाटकोटी मंदिर जो हाटकोटी की रहस्यमयी घाटी में स्थित है। यह शिमला से लगभग 110 किमी की दूरी पर समुद्रतल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर पब्बर नदी के किनारे पर बना है। हाटकोटी मंदिर को न केवल देवी दुर्गा और भगवान शिव के रूप में मुख्य देवताओं के लिए विशेष सम्मान दिया जाता है, बल्कि यहां  बर्फ से ढकी हिमालय श्रृंखलाएं, गहरे जंगलों की हरी ढलानों और शानदार पहाड़ के बीच घाटियों की अद्भुत पृष्ठभूमि भक्तों को अपनी और खींच ही लाती है। 

PunjabKesari
कई लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन और शांत वातावरण के लिए यहां आना पसंद करते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि माता हाटकेश्वरी हिंदू धर्म की सबसे शक्तिशाली देवी हैं और यही कारण है कि यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के निवासियों के साथ-साथ शिमला आने वाले लोगों द्वारा भी सुशोभित और सराहा जाता है।  इस अद्भुत मंदिर परिसर में कदम रखे बिना शिमला यात्रा अधूरी मानी जाती है।
 

Related News