18 MARTUESDAY2025 10:13:02 AM
Nari

प्रीति जिंटा ने उठाई किसानों के हित में आवाज, बोली- वे इस मिट्टी के सैनिक हैं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 07 Dec, 2020 11:54 AM
प्रीति जिंटा ने उठाई किसानों के हित में आवाज, बोली- वे इस मिट्टी के सैनिक हैं

किसान अपनी मांगों के लिए और हक के लिए सरकार के सामने डटकर खड़े हो गए हैं। किसानों के लिए अब धीरे-धीरे स्टार्स भी आगे आ रहे हैं और वह भी सरकार से यही अपील कर रहे हैं कि सरकार किसानों की मांगे मान ले। हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने किसानों का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था। वहीं अब प्रीति जिंटा भी किसानों के सपोर्ट में आ गई हैं। 

NariKesari

किसानों के सपोर्ट में प्रीति जिंटा का ट्वीट 

किसानों को सपोर्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया और लिखा ,' मेरा दिल किसानों और उनके परिवारों के साथ है जो इस महामारी और ठंड में भी विरोध कर रहे हैं। वे इस मिट्टी के सैनिक है जिनसे हमारा देश आगे बढ़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि किसानों और सरकार के हुई बातचीत का पॉजिटिव रिजल्ट निकलेगा और सभी का समाधान होगा।'

ये स्टार्स कर चुके हैं सपोर्ट 

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा के पहले किसानों के समर्थन में सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख समेत बहुत से स्टार्स ट्वीट कर चुके हैं। हालांकि कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो इस मुद्दे पर चुप्पी साध कर बैठे हैं। 

NariKesari

आपका इस पर क्या है कहना हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। 

Related News