23 DECMONDAY2024 7:30:23 AM
Nari

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Aug, 2020 06:14 PM
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है। बीते कुछ दिनों पहले प्रणब मुखर्जी को दिमाग में खून का थक्का जमने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद हाल ही में जानकारी मिली थी कि प्रणब मुखर्जी की तबीयत बिगड़ती जा रही है। इसी महीने उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी जिसके बाद से प्रणब मुखर्जी कोमा में थे। 

PunjabKesari

प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से वह सेप्टिक शाॅक में थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी जांच के दौरान उनके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी खुद प्रणब मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। प्रणब मुखर्जी साल 2012 से साल 2017 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 

Related News