18 APRTHURSDAY2024 3:47:54 PM
Nari

चाय के साथ खाएं पोटली समोसा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 17 Nov, 2020 09:48 AM
चाय के साथ खाएं पोटली समोसा

समोसा तो लगभग सभी को खाना अच्छा लगता है। लोग इसे हरी, इमली चटनी व चाट के साथ खाते हैं। वैसे तो यह त्रिकोणा शेप का होता है। मगर आप कुछ अलग करना चाहती है तो इसे अलग शेप दे सकती है। तो चलिए आज हम आपको पोटली समोसा बनाने की रेसिपी बताते हैं। 

पोटली समोसा बनाने की सामग्री:

मैदा- 2 कटोरी 
ऑयल- 8 चम्मच
अजवाइन- 1/2 छोटा चम्मच
आलू मसाले के लिए
आलू- 6 (उबले हुए)
उबले स्वीटकॉर्न- 1/2 कटोरी
प्याज- 1 (बारीक कटा)
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी)
जीरा- 1 छोटा चम्मच
हींग- 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी- 1/4 छोटा चम्मच
सूखी मेथी- 2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च- स्वादानुसार
ऑयल- तलने के लिए
पानी- जरूरतानुसार

PunjabKesari

पोटली समोसा बनाने का विधि:

1. एक बाउल में मैदा, अजवाइन, नमक, ऑयल व पानी डालकर आटा गूंथ लें।
2. एक पैन में 2 चम्मच ऑयल डालकर जीरा, हींग, प्याज, हरी मिर्च डालकर भूनें।
3. मसाला तैयार होने पर गैस बंद कर दें।
4. इसमें उबले आलू, स्वीटकॉर्न डालकर मिलाएं।
5. अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बेलें।
6. इसमें मसाला भरकर पोटली की तरह बंद कर दें।
7. पैन में ऑयल गर्म करके गैस की धीमी आंच पर समोसे फ्राई करें।
8. सर्विंग प्लेट में समोसे के साथ इमली व पुदीने की चटनी परोसें।
9. लीजिए आपके पोटली समोसे बन कर तैयार है।
 

Related News