15 DECMONDAY2025 12:50:33 AM
Nari

दोस्त की शादी में चाहिए रॉयल लुक, तो साड़ी और लहंगे के साथ कैरी करें Potli Bag

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jun, 2025 04:03 PM
दोस्त की शादी में चाहिए रॉयल लुक, तो साड़ी और लहंगे के साथ कैरी करें Potli Bag

नारी डेस्क: शादी या किसी पारंपरिक समारोह में पोटली क्लच बैग्स न केवल आपकी आउटफिट को कम्प्लीट करते हैं बल्कि एक रॉयल और एथनिक टच भी देते हैं। पोटली बैग्स हल्के, स्टाइलिश और ट्रेंडी होते हैं  इन्हें आप लहंगे, साड़ी, अनारकली या शरारा के साथ बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं। यहां कुछ शादी के लिए शानदार पोटली क्लच बैग आइडियाज

PunjabKesari

ज़री वर्क वाली पोटली बैग

भारी ज़री और गोल्डन धागे के कढ़ाईदार डिज़ाइन वाली पोटली  लाल, मैरून, गोल्डन और रॉयल ब्लू जैसे ट्रेडिशनल रंगों में बेहद सुंदर लगती हैं। ये ब्राइड्स या ब्राइड्समेड्स दोनों के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

 फूलों वाली एंब्रॉयडरी पोटली

मखमली या सिल्क फैब्रिक पर सुंदर फ्लोरल कढ़ाई वाली पोटली दिन की शादी या हल्दी, मेहंदी जैसे फंक्शन में कैरी करने के लिए बेस्ट।

PunjabKesari

 सीक्विन और बीड वर्क पोटली

चमकदार बीड्स, मोती, और सीक्विन से सजी हुई पोटली नाइट फंक्शन या रिसेप्शन के लिए ग्लैमरस लुक देती है।

PunjabKesari

मिरर वर्क या कांच का काम वाली पोटली

गुजराती या राजस्थानी टच वाली पोटली, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी शानदार लगती है।

PunjabKesari

कुंदन और स्टोन स्टडेड पोटली


कुंदन और नगों से जड़ी हुई यह पोटली क्लच, खासतौर पर ब्राइड के लिए रॉयल फील देती है। गोल्डन या ऑफ-व्हाइट टोन इसमें बहुत खूबसूरत लगती है।
 

Related News