22 DECSUNDAY2024 10:02:48 PM
Nari

सिर्फ 1 हफ्ते में दिखेगा स्किन पर निखार, लगाएं घर पर बना अनार का खास पैक

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 12 Mar, 2021 05:20 PM
सिर्फ 1 हफ्ते में दिखेगा स्किन पर निखार, लगाएं घर पर बना अनार का खास पैक

अनार खाने से हमारी सेहत को बहुत सारे लाभ होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार सिर्फ खाने से नहीं बल्कि इसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन पर जो निखार आता है उससे आप शायद अनजान होंगे। अब गर्मियों के दिन शुरू हो गए हैं और ऐसे में लोग भरपूर फल खाएंगे और ऐसी चीजों का सेवन करेंगे जिसमें भरपूर मात्रा में पानी हो। जिस तरह सर्दियों में स्किन की ज्यादा केयर करनी पड़ती है उसी प्रकार गर्मियों में  ज्यादा स्किन केयर की जरूर होती है। एक तो गर्मी दूसरा स्किन पर पसीना आना, धूप में त्वचा का लाल हो जाना और टेनिंग की समस्या होना आम है लेकिन अगर आप इसका इलाज नहीं करते हैं तो आपको बाद में जरूर पछताना पड़ता है। तो चलिए आपको आज घर पर अनार से बना फेसपैक बताते हैं जिसे लगाने से न सिर्फ आपकी स्किन ग्लो करेगी जबकि इससे आपकी त्वचा भी एक दम हाइड्रेट होगी। 
PunjabKesari

लगाएं अनार से बना पैक

इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है आप महज 2 चीजों से ही यह खास पैक बना सकती है इससे आपकी स्किन पर तो ग्लो आएगा ही साथ ही इससे आपके पैसे भी बचेंगे। 

पैक बनाने के लिए आपको चाहिए 

. अनार 
. शहद 

ऐसे बनाएं पैक 

1. एक अनार लें उसे अच्छे से धोएं
2. अब आप उसे छील लें
3. अनार के बीजों को निकालें
4. अब आप इन बीजों को लें और मिक्सचर में एक दम ब्लेंड करें
5. अब अनार ब्लैंड करने के बाद उसे आप अलग निकाल लें
6. इसमें अब आप शहद मिलाएं
7. इसे मिक्स करें
8. अब आप इस घोल को चेहरे पर लगाएं और फिर देखिए आप अपनी स्किन का निखार 

पैक के फायदे 

PunjabKesari

. स्किन होगी मॉयश्चराइज
. स्किन होगी हाइड्रेट 
. चेहरे पर आएगा निखार 
. दाग धब्बे होंगे दूर
.  एंटी-एजिंग से करे बचाव
. टेनिंग से करे बचाव 
. गर्मियों के लिए बेस्ट पैक

Related News