बाॅलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार के निधन की खबर सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बड़े-बड़े राजनेता से लेकर सेलेब्स तक दिलीप कुमार को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से फोन कर बात की और उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने सायरा बानो से करीब 10 मिनट बात की। वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी।
वेंकैया नायडू
देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'सम्मानित सिने अभिनेता श्री दिलीप कुमार के निधन से देश के कला जगत में एक अपूरणीय रिक्तता आई है। दशकों तक आपने अपनी फिल्मों से न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि फिल्मों के माध्यम से लोगों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा, देश की चेतना को दिशा दी। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति दें।'
बॉलीवुड सितारों ने दी दिलीप कुमार श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार
रितेश देशमुख
कपिल शर्मा
अजय देवगन
अमिताभ बच्चन
करीना कपूर खान
करण जौहर