22 DECSUNDAY2024 10:10:05 PM
Nari

मीडिया समिट में अक्षय कुमार से स्पेशल मिलने गए पीएम मोदी, पूछा- "कैसे हो भाई"

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Nov, 2024 05:04 PM
मीडिया समिट में अक्षय कुमार से स्पेशल मिलने गए पीएम मोदी, पूछा-

नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक मीडिया समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों को गर्मजोशी से अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान पीएम ने ना खिलाड़ी कुमार का हालचाल पूछ बल्कि कुछ वक्त उनके साथ गुजारा भी ।

PunjabKesari
इंस्टाग्राम पर 'एयरलिफ्ट' स्टार ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी संक्षिप्त मुलाकात की एक कैंडिड तस्वीर साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "हमारे पीएम @narendramodi जी को नए भारत की विकास कहानी के बारे में एक प्रेरणादायक भाषण देते हुए सुनने का अवसर मिला "एचटी लीडरशिप समिट"। एचटी सिटी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी और अक्षय कुमार की संक्षिप्त मुलाकात की झलक भी दिखाई गई।


 वीडियो में पीएम मोदी सम्मानपूर्वक लेकिन प्यारे अंदाज में अक्षय का हालचाल पूछते नजर आए। उन्होंने पूछा- "कैसे हो भाई...।"  अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच तब से दोस्ताना रिश्ता है, जब से अभिनेता ने 2019 में उनके साथ एक हल्का-फुल्का साक्षात्कार किया था। व्यापक रूप से साझा किए गए साक्षात्कार में, अक्षय ने नेता से राजनीति के साथ-साथ व्यक्तिगत विषयों पर भी सवाल पूछे। 
 

Related News