22 DECSUNDAY2024 9:38:47 PM
Nari

लक्षद्वीप की खूबसूरती के मुरीद हुए पीएम मोदी, लोगों से की ये खास अपील

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Jan, 2024 12:16 PM
लक्षद्वीप की खूबसूरती के मुरीद हुए पीएम मोदी, लोगों से की ये खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे पर स्नॉर्कलिंग का मजा लिया है। इसका वीडियो खुद पीएम ने  सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया है। प्रधानमंत्री के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पीएम एक लाइफगार्ड की मदद से स्नॉर्कलिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में मोदी जी लक्षद्वीप के सुंदर बीच पर टहलते हुए भी दिख रहे हैं।

लोगों से की अपील 

अपने ट्विटर पर लक्षद्वीप के वीडियो शेयर करते हुए पीएम ने लिखा है कि - 'लक्षद्वीप का जमीनी इलाका भले ही छोता है लेकिन यहां के लोगों का दिल समुद्र जितना बड़ा है। लक्षद्वीप की सुंदरता को शब्दों में समेटना बहुत मुश्किल है जो लोग दुनिया के अलग-अलग देशों के द्वीपों को देखने जाना चाहते हैं उनसे मेरा आग्रह है कि वो पहले लक्षद्वीप आकर जरुर देखें। मुझे इतना विश्वास है जिस दिन यहां के सुंदर बीच को देख लिया वो दूसरे देश देश जाना भूल जाएंगे।' 

लक्षद्वीप को देख खुश हुए पीएम 

आपको बता दें कि विभिन्न हाल ही में विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए लक्षद्वीप के अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती का दौरा किया था। अपने दो दिनों के दौर की तस्वीरें दिखाते हुए पीएम ने कहा कि - 'लक्षद्वीप की सुबह देखकर मन प्रसन्न हो गया, बीते दस सालों में हमारी सरकार ने समुद्र के इलाके को भी अपनी प्राथमिकता बनाया है, हाल ही में यहां जो जी20 की मीटिंग हुई है उससे लक्षद्वीप को अंतराष्ट्रीय पहचान मिली है।'

वॉटर विला प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम 

पीएम मोदी स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत के तहत लक्षद्वीप के लिए कई प्लान बनाए जा रहे हैं , अब तो लक्षद्वीप के पास दो ब्लू फ्लैग के बीच हैं मुझे बताया गया है कि कदमत और सुहेली द्वीप  पर देश का पहला वॉटर विला प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। लक्षद्वीप अब क्रूज टूरिज्म का भी बहुत ही बड़ा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।   

लक्षद्वीप में बड़ी पर्यटकों की संख्या 

पीएम ने कहा कि - 'पिछले पांच साल की तुलना में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगभग पांच गुना बढ़ी है। मैंने देश की जनता से अपील की है कि वे विदेश घूमने से पहले देश के कम से कम 15 स्थानों के देखने जरुर जाएं। लक्षद्वीप विकसित भारत के निर्माण में एक मुख्य भूमिका निभाएगा।' 

PunjabKesari

Related News