02 NOVSATURDAY2024 10:55:37 PM
Nari

हनुमान, गणेश, जटायु पर पीएम मोदी ने जारी किए डाक टिकट, बताई इसकी अहमियत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 18 Jan, 2024 03:34 PM
हनुमान, गणेश, जटायु पर पीएम मोदी ने जारी किए डाक टिकट, बताई इसकी अहमियत

इस समय जहां पूरे देश का माहौल राममय हुआ पड़ा है, वहीं पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्मारक पर आज डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने श्री राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की।  48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं। पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकटों को जारी किया है। इसमें राम मंदिर, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं।

पीएम ने बताया इस टिकट का महत्व

पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज राम मंदिर से जुड़े 6 स्मारक टिकट जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने श्रीराम से जुड़े डाक टिकट भी जारी किए हैं। उनका कहना है कि ये डाक टिकट अहम भूमिका निभाते हैं। ये टिकट अगली पीढ़ी तक अपने इतिहास, ऐतिहासिक अवसरों को पहुंचाने के माध्यम होते हैं।

PunjabKesari

बेहद भव्य रूप के हैं ये डाक टिकट

अयोध्या के राम मंदिर के इस स्मारक डाक टिकट को बहुत ही अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें सूर्य की किरणों और चौपाई की स्वर्ण पत्ती इस लघु शीट को एक राजसी प्रतीक बनाती है। पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, जिन्हें पंचभूत के रूप में जाना जाता है, इसमें आभास कराते हैं। कुल मिलाकर ये सभी तत्व प्रदर्शित करने वाले हैं और पंचमहाभूतों का पूर्ण सामंजस्य का अहसास कराते हैं।

PunjabKesari

क्या है स्मारक पुस्तकों का महत्व

पीएम मोदी ने इस पुस्तक के जरिए श्री राम जी को वैश्विक स्तर तक पहुंचाना का प्रयास किया है। इसमें कुल 48 पन्ने हैं। इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से ज्यादा देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

Related News