05 DECFRIDAY2025 11:47:48 PM
Nari

गंभीर हालत में गायक पवनदीप राजन, कई फ्रैक्चर के बाद अब नोएडा के अस्पताल में होगी सर्जरी

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 06 May, 2025 09:43 AM
गंभीर हालत में गायक पवनदीप राजन, कई फ्रैक्चर के बाद अब नोएडा के अस्पताल में होगी सर्जरी

नारी डेस्क:  टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुआ, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में कई हड्डियों में फ्रैक्चर, ICU में चल रहा इलाज

फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पवनदीप के शरीर में कई जगह हड्डियां टूट गई हैं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती किया गया है। उनकी देखरेख ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों की टीम कर रही है।

होश में हैं, परिजनों से की बातचीत

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पवनदीप अब होश में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने अपने परिजनों से बातचीत भी की है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी जान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता होगी।

होगी क्रमिक सर्जरी

फोर्टिस अस्पताल ने जानकारी दी है कि पवनदीप को क्रमिक सर्जरी (Step-by-step surgery) की जरूरत होगी। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है और उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को कश्मीरी लड़के के साथ तस्वीर पर किया गया ट्रोल...

अमरोहा में हुआ था एक्सीडेंट, देर रात तक रहे बेहोश

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद पवनदीप काफी देर तक बेहोश रहे। पहले उन्हें अमरोहा के एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।

फैंस में चिंता, सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर

पवनदीप राजन के फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। #GetWellSoonPawandeep ट्रेंड करने लगा है।

इस दुखद खबर के बीच राहत की बात यह है कि पवनदीप की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है।
  

  

 

Related News