नारी डेस्क: यह तो हम सभी जानते हैं कि सारा अली खान को घूमने का बहुत शौक है। अब उन्हें घूमने के लिए पार्टनर मिल गया है। जी, हां खबरों की मानें तो पटौदी खानदान की लाडली मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रही हैं, उन्हीं के साथ वह राजस्थान ट्रिप पर भी गई है। कुछ महीने पहले केदारनाथ धाम में दोनों को एक साथ देखने के बाद अफेयर की खबरों ने जोड़ पकड़ा था।
हाल ही में सारा और अर्जुन ने राजस्थान के एक शानदार होटल से अपनी छुट्टियों की झलकियां शेयर कीं। सारा ने होटल स्टाफ के एक मेंबर के साथ पोज देने के अलावा रेगिस्तानी सफारी के मजे लेते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की। दूसरी ओर, अर्जुन ने होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की। भले ही दोनों फोटो अलग- अलग शेयर की है, लेकिन लोकेशन एक ही है।
सारा के साथ अर्जुन का नाम तक जुड़ा जब दोनाें एक साथ बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे। उस यात्रा के दौरान, दोनों ने कथित तौर पर पहाड़ी मंदिर में प्रार्थना की और उस जगह पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं। उसके बाद से ही दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा। सारा के बारे में तो बताने की कोई जरुरत नहीं है, हालांकि उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में लोग कुछ ज्यादा नहीं जानते हाेंगे
बता दें कि अर्जुन प्रताप बाजवा एक फेमस मॉडल, एमएमए फाइटर और बॉलीवुड इनसाइडर हैं। उन्होंने पहले अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' सहित कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर सहायक बनकर काम किया था। अर्जुन राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं जो फिलहाल पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष हैं।