05 JANSUNDAY2025 10:08:10 PM
Nari

सारा को मिल गया घूमने के लिए पार्टनर, राजनेता के बेटे संग वेकेशन पर निकली पटौदी गर्ल !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Dec, 2024 05:06 PM
सारा को मिल गया घूमने के लिए पार्टनर, राजनेता के बेटे संग वेकेशन पर निकली पटौदी गर्ल !

नारी डेस्क: यह तो हम सभी जानते हैं कि सारा अली खान को घूमने का बहुत शौक है। अब उन्हें घूमने के लिए पार्टनर मिल गया है। जी, हां खबरों की मानें तो पटौदी खानदान की लाडली मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रही हैं, उन्हीं के साथ वह राजस्थान ट्रिप पर भी गई है। कुछ महीने पहले केदारनाथ धाम में दोनों को एक साथ देखने के बाद अफेयर की खबरों ने जोड़ पकड़ा था। 

PunjabKesari
हाल ही में सारा और अर्जुन ने  राजस्थान के एक शानदार होटल से अपनी छुट्टियों की झलकियां शेयर कीं। सारा ने  होटल स्टाफ के एक मेंबर के साथ पोज देने के अलावा रेगिस्तानी सफारी के मजे लेते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की। दूसरी ओर, अर्जुन ने होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की। भले ही दोनों फोटो अलग- अलग शेयर की है, लेकिन लोकेशन एक ही है।

PunjabKesari

सारा के साथ अर्जुन का नाम तक जुड़ा जब दोनाें एक साथ बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे।  उस यात्रा के दौरान, दोनों ने कथित तौर पर पहाड़ी मंदिर में प्रार्थना की और उस जगह पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं। उसके बाद से ही दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा। सारा के बारे में तो बताने की कोई जरुरत नहीं है, हालांकि उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में लोग कुछ ज्यादा नहीं जानते हाेंगे

PunjabKesari
बता दें कि अर्जुन प्रताप बाजवा एक फेमस मॉडल, एमएमए फाइटर और बॉलीवुड इनसाइडर हैं। उन्होंने पहले अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' सहित कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर सहायक बनकर काम किया था। अर्जुन राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं जो फिलहाल पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष हैं।
 

Related News