23 DECMONDAY2024 1:47:35 AM
Nari

मां श्वेता को Palak Tiwari ने बताया देसी आंटी, कहा- 'कोई भी महंगी चीज..!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 19 May, 2023 06:09 PM
मां श्वेता को Palak Tiwari ने बताया देसी आंटी, कहा- 'कोई भी महंगी चीज..!'

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग की सराहना की गई है। वहीं पलक अपनी हॉटनेस से इंस्टाग्राम पर चार चांद लगा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी के बारे  में खुलासा किया कि वो एक कूल मॉम होने के साथ ही देसी आंटी की तरह हैं। उन्हें अपनी मां से 20 रुपये लेने के लिए भी सोचना पड़ता है। मीडिया से बातचीत करते हुए पलक ने बताया कि उन्हें पैस खर्च करने के लिए भी मां से पूछना पड़ता है।

PunjabKesari

पैसे खर्च करने पर मम्मी को कम कीमत बताती हैं पलक

कर्ली टेल्स से बात करते हुए पलक ने कहा कि उन्हें अपने पैसे खर्च करने के लिए मम्मी से ओटीपी पूछना पड़ता है। उन्होंने बताया, 'अगर मैं भी शॉपिंग करती हूं तो मम्मी को उसकी कीमत कम बताती हूं। कोई भी महंगी चीज की कीमत वो 100 रुपये बताती हैं'।

PunjabKesari

देसी मॉम है श्वेता तिवारी

एक्ट्रेस का कहना है कि मां श्वेता ने जब वो ओटीपी देने से पहले पूछती हैं कि 1000 रुपये कहां पर खर्च कर रही हो? पैसे पेड़ पर उगते हैं? उसके बाद 3 मिनट में मम्मी को राजी करती करती हूं तब तक ओटीपी एक्सपायर हो जाता है फिर मां से दूसरा ओटीपी मांगना पड़ता है तब वो बोलती हैं शूट पर डिस्टर्ब मत करो।'

PunjabKesari

मारती नहीं हैं मम्मी - पलक तिवारी

पलक ने मम्मी के बारे में बताया कि कि श्वेता तिवारी उन्हें गलती करने पर मारती नहीं हैं। बल्कि ऐसे  लुक से देखती हैं कि इंसान कांप जाए। उन्होंने कहा, 'गलती करने पर मम्मी मारती नहीं हैं, बल्कि वो ऐसे लुक से देखती हैं कि इंसान कांप जाता है। मैं उन्हें देखकर बोल देती हूं अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी।'

Related News