
नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां एक 8 साल के बच्चे पर सिर्फ ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर हमला कर दिया गया। यह घटना पुवायां की गल्ला मंडी की है। मंडी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बातचीत हो रही थी। उसी दौरान सुरजीत नाम का बच्चा अपने पिता के साथ वहां मौजूद था।
देशभक्ति के नारे लगाए, युवक हुए नाराज़
बातचीत के दौरान सुरजीत ने जोश में आकर “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। यह सुनते ही दो युवक – मोहीद खान और वसीम – भड़क गए। गुस्से में दोनों युवकों ने पहले बच्चे की पिटाई की और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे के हाथ पर गंभीर चोट आई और वह गिर पड़ा।

मजदूरों ने दिखाई बहादुरी, आरोपी पकड़े गए
मंडी में काम कर रहे मजदूरों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों हमलावरों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की खबर फैलते ही हिंदू युवा संगठन भारत के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। संगठन के नेता अवनीश मिश्रा ने कहा कि एक मासूम बच्चे पर इस तरह का हमला बेहद शर्मनाक है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है।