
नारी डेस्क : ऑफिस लुक को स्टाइलिश और एलीगेंट बनाने के लिए प्रिंटेड डिजाइन वाले सूट परफेक्ट ऑप्शन हैं। वेस्टर्न आउटफिट पहन-पीकर बोर हो चुकी हैं? तो अब आप प्रिंटेड सूट पहनकर सिंपल, फ्रेश और अट्रैक्टिव लुक क्रिएट कर सकती हैं। बस सही प्रिंट और डिजाइन का ध्यान रखें।
सर्कल प्रिंट डिजाइन
सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए सर्कल प्रिंट सूट वियर करें। इसमें पैंट प्लेन होती है और कुर्ती-दुपट्टा प्रिंटेड। इससे आपका लुक आकर्षक और ऑफिस-फ्रेंडली रहेगा।

फ्लोरल प्रिंट सूट
ऑफिस लुक को फ्रेश बनाने के लिए फ्लोरल प्रिंट सूट परफेक्ट हैं। अलग प्रिंटेड दुपट्टे के साथ ये सूट पहनने में भी स्टाइलिश लगते हैं।

हैवी प्रिंट डिजाइन
अधिक अट्रैक्टिव लुक चाहिए तो हैवी प्रिंट सूट स्टाइल करें। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर लुक को और एलीगेंट बनाया जा सकता है।

लीफ प्रिंट डिजाइन
लीफ प्रिंट सूट ऑफिस में अलग पहचान बनाने के लिए अच्छे हैं। इसे प्लेन दुपट्टे के साथ या बिना दुपट्टे भी स्टाइल किया जा सकता है।

इस बार ऑफिस लुक क्रिएट करते समय प्रिंटेड सूट चुनें। इससे आप एलीगेंट, फ्रेश और स्टाइलिश नजर आएंगी। मार्केट में अलग-अलग डिजाइन और ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।