23 DECMONDAY2024 2:41:09 AM
Nari

काजोल की लाडली Nysa Devgan को नहीं चाहिए बेटी! एक्ट्रेस ने बताई बेहद हैरान करने वाली वजह

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 19 Jul, 2023 05:06 PM
काजोल की लाडली Nysa Devgan को नहीं चाहिए बेटी! एक्ट्रेस ने बताई बेहद हैरान करने वाली वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द ट्रायल' को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में उनके हॉट किसिंग सीन भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इस दौरान वेब सीरीज के प्रमोशन में जुटी काजोल ने अब मां तनुजा और बेटी नीसा देवगन संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की। साथ ही काजोल ने नीसा के उस रिएक्शन का भी खुलासा किया है, जब एक्ट्रेस ने उनसे कहा था कि क्या हो अगर आपको आपकी जैसी बेटी मिले।  

PunjabKesari

नखराली बच्ची थी काजोल

दो बच्चों की मां काजोल ने अपने बचपन के नखरे का खुलासा किया है। साथ ही मां तनुजा के बयान को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैं आशा करती हूं कि तुम्हें तुम्हारी जैसी ही बेटी मिले।'  वहीं बेटी नीसा से जुड़े एक दिलचस्प बातचीत को साझा करते हुए काजोल ने अपनी बेटी की प्रतिक्रिया का खुलासा किया, जब उन्होंने भी अपनी बेटी से ये ही बात कही, 'मेरी मां उन लोगों में से एक थीं जो कहा करती थीं कि मैं वास्तव में आशा करती हूं, और प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें तुम्हारी जैसी बेटी मिले, और मैंने अपनी बेटी से भी यही कहा'।

PunjabKesari

नीसा को नहीं चाहिए बेटी

इस पर नीसा देवगन के रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था, उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हो, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जैसी बेटी को संभाल पाऊंगी।' वहीं उन्होंने उन महिलाओं के बारे में भी बात की, जिन्हें खाना बनाना नहीं आता है।  एक्ट्रेस ने हाल ही में यह भी बताया कि कैसे खाना बनाना एक अच्छी पत्नी के प्रमुख गुणों में से एक माना जाता है। यह टिप्पणी करते हुए कि जो औरतें अच्छी कुक नहीं हैं, उन्हें गलत तरीके से कैसे आंका जाता है, उन्होंने बताया, 'एक औरत के प्रमुख गुण एक अच्छी मां, अच्छी पत्नी और अच्छी कुक होना है। मुझे नहीं पता कि हम ऐसा क्यों कहते हैं, लेकिन जो कोई खाना बनाना नहीं जानता, उसे बहुत ही अजीब तरीके से देखा जाता है।' 

PunjabKesari
काजोल ने यह भी कहा कि पब्लिक फिगर होने के कारण उनका शादी करना और फिर बच्चे पैदा करना एक बड़ा मुद्दा बन गया। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं बस अपना जीवन जीने की कोशिश करती हूं, जैसे मैं कर सकती हूं। ऐसे काम करती हूं जिनके लिए मैं खुद को आईने में देख सकूं। लो क्या सोचते हैं, इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं सोचती हूं।'


 

Related News