04 APRFRIDAY2025 11:55:03 PM
Nari

'जैसे मेरे Akash-Anant वैसी ही Isha' जो बेटे करेंगे वो बेटी भी करेगी'

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Nov, 2023 06:10 PM

नीता अंबानी, एक पावरफुल महिला होने के साथ-साथ तीन बच्चों की मां भी है। उनके तीनों बच्चे ईशा-आकाश और अनंत, ज्यादातर अपनी मां नीता और पिता मुकेश अंबानी के साथ ही नजर आते हैं।पावरफुल और फेमस बिजनेस पर्सन होने के साथ-साथ नीता-मुकेश अंबानी अपनी फैमिली वेल्यूज की वजह से भी लाइमलाइट में रहते हैं। बच्चों के संस्कार देखकर ही लोग इतना इंप्रेस हो जाते हैं कि इसका सारा श्रेय वह नीता और मुकेश अंबानी की परवरिश को देते हैं और ऐसा है भी...

PunjabKesari

तीनों बच्चों में नहीं किया कोई फर्क 

CNBC को दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने खासतौर पर इस बारे में बात भी की।नीता अंबानी कहती हैं, 'मेरे तीनों बच्चे एक समान है जो काम मेरे बेटे आकाश और अनंत कर सकते हैं वह बेटी ईशा अंबानी भी कर सकती है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। ईशा ट्विन्स बच्चों की मां हैं। वह फैमिली- दोनों बच्चों को भी संभाल रही हैं और  बिजनेस भी। NMACC के लॉन्च इवेंट में वह हर काम में आगे रही। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरे रिटेल बिजनेस को लीड करती हैं।

PunjabKesari

मुझे लगता है ये बाते लड़कियों को घर से ही सिखानी चाहिए कि वह किसी भी तरह से लड़कों से कम नहीं है। लड़का कर सकता है तो लड़की भी कर सकती है। मैंने कभी ईशा, आकाश, अनंत में फर्क नहीं किया। इसलिए हर लड़की को ये लेवल, ये अधिकार देने की जरूरत हैं। ये यंग गर्ल एक कांच की तरह हैं जिन्हें मौका दिया गया तो ये चमक कर दिखाएंगी। कॉर्पोरेट जगत इस बात को समझ रहा है और महिला-पुरुष की वेतन एक समान है। ये बदलाव होना जरूरी भी है।'

तीनों बच्चों को समझती हैं बराबर 

बता दें कि नीता अपने तीनों बच्चों को एक बराबर समझती भी हैं और वैसे ही अधिकार भी देती हैं। ईशा भी अपने भाइयों की तरह ही बिजनेस में शामिल हैं और बिजनेस को अच्छे से हैंडल भी कर रही हैं। बता दें कि ईशा अंबानी पहले से रिलायंस रिटेल के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रही हैं रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने टीरा ब्रांड को भी लॉन्च किया है यह एक ब्यूटी ब्रांड है। उनके इस ब्रांड को भी काफी प्यार मिल रहा है। इसी के साथ पापा मुकेश अंबानी ने उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की एक और बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है। रिलायंस ग्रुप की नई लिस्टेड कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस में उन्हें अहम काम सौंपा गया है।    

PunjabKesari

ईशा, हर उस बेटी की उदाहरण है जो कुछ करना चाहती हैं और पेरेंट्स परिवार और समाज का सपोर्ट चाहती हैं। 

Related News