22 DECSUNDAY2024 2:28:04 PM
Nari

60 की उम्र में Nita Ambani यूं ही नहीं इतनी ग्लैमरस, करती हैं ये खास डाइट फॉलो

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Mar, 2024 01:46 PM
60 की उम्र में Nita Ambani यूं ही नहीं इतनी ग्लैमरस, करती हैं ये खास डाइट फॉलो

नीता अंबानी 60 साल की उम्र में भी गजब की फिट हैं। उनकी ग्लोइंग स्किन को देखकर उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। उनकी फिटनेस बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज को भी मात देती है। इसके लिए वो खास डाइट फॉलो करती हैं और एक्सरसाइज भी करती हैं। आप भी जान लें नीता का फिटनेस सीक्रेट...

PunjabKesari

चुकंदर के जूस से करती हैं दिन की शुरुआत

नीता सुबह की शुरूआत चाय के साथ नहीं बल्कि चुकंदर और नट्स के साथ करती हैं। चुकंदर का जूस ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और स्टेमिना भी बढ़ाता है। वहीं ड्राई फ्रूट्स से पूरी बॉडी को प्रोटीन और कैल्शियम का पोषण मिलता है। वहीं ब्रेकफास्ट की बात करें तो वो एग व्हाइट आमलेट ( idiva की वेबसाइट के हिसाब से) डाइट में शामिल करती हैं। 

PunjabKesari

लंच में खाती हैं हेल्दी वेजिटेबल्स

नीता हमेशा ग्रीन वेजिटबल से भरपूर लंच लेती हैं। कई बार उनके लंच में वेजिटेबल सूप शामिल होता है जो कि सेल फंक्शन के लिए बहुत जरूरी है।

डिनर में लेती हैं स्प्राउट्स

डिनर को वो हल्का और न्यूट्रशिन भरा रखती हैं। इसमें हरी सब्जियों के साथ ही स्प्राउट्स और सूप शामिल होता है। हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि डिनर हमेशा लाइट और पौष्टिक हो। जिससे मेटाबॉलिज्म सिस्टम ठीक रहे और वेट भी कंट्रोल में रहे। इसके साथ ही फ्रूट्स और डिटॉक्स ड्रिंक भी अपने डाइट में शामिल करती हैं।

PunjabKesari

वर्कआउट नहीं करती हैं मिस

हेल्दी डाइट के साथ नीता अंबानी वर्कआउट भी मिस नहीं करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें मिसेज अंबानी योगा, स्विमिंग भी करती है, जिसकी मदद से उन्हें फिगर को टोंड करने में मदद मिलती है। इसके साथ उन्हें डांस करना भी बहुत पसंद है। उनका भरतनाट्यम डांस तो सब ने देखा ही है। इससे बॉडी की मोबिलिटी बनी रहती है।

Related News