25 NOVMONDAY2024 12:22:17 AM
Nari

Nishi Gupta: पिता चलाते हैं पान की दुकान तो बेटी पहले प्रयास में बनीं UPPSC​ PCS J टॉपर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 14 Sep, 2023 01:53 PM
Nishi Gupta: पिता चलाते हैं पान की दुकान तो बेटी पहले प्रयास में बनीं UPPSC​ PCS J टॉपर

यदि  कोई व्यक्ति मजबूत इरादे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े तो कुछ भी पान नामुकिन नहीं है। उत्तर प्रदेश  की पीसीएम जे परीक्षा में देने को मिला है, जहां कानपुर की रहने वाली निशि गुप्ता ने अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं। परीक्षा में टॉप करने वाली निशि का कहना है कि वो ये नौकरी करके समाज सेवा करने चाहती हैं लोगों की। निशि के पिता निरंकार गुप्ता पिछले 35 सालों से पान की दुकान चला रहे हैं। 

12 वीं में आए थे 92% अंक

निशि ने अपनी स्कूली शिक्षा कानपुर के फातिमा कान्वेंट स्कूल से की है। 10वीं क्लास में उनके 77 फीसदी अंक आए थे। जबकि 12वीं क्लास में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुई 92 फीसदी नंबर प्राप्त किए थे। उन्होंने इलाहाबाद विवि से बीए एलएलबी की पढ़ाई की है। साल 2020 में उनकी ग्रेजुएशन पूरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एलएलएम में प्रवेश लिया था।

PunjabKesari

समाज के हित में काम करना चाहती हैं निशि गुप्त

परीक्षा में टॉप करने वाली निशि का कहना है कि उनके माता- पिता ने कभी भी बात को लेकर दवाब नहीं बनाया। उन्होंने बिना किसी तनाव के पीसीएस जे एग्जाम में पहला स्थान हासिल किया है। अब वह अपने काम के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करना चाहती है, साथ ही वह समाज के हित के लिए भी कार्य करना चाहती हैं।

राजस्थान और मध्य प्रदेश की परीक्षा में असफल

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में प्रवेश लेकर पीसीएस जे की तैयारी प्रारम्भ कर दी और UPPSC PCS J एग्जाम के पहले ही अटेम्प्ट में पहला स्थान प्राप्त किया। निशि की रूचि पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकारी में भी है। बताते चलें कि निशि ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के एग्जाम दिए थे। जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी।

PunjabKesari

वहीं परीक्षा को लेकर टिप्स देते हुए निशि ने कहा कि उम्मीदवार को पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर रखना चाहिए। पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। Practice करने से मुश्किव सब्जेक्ट भी आसान हो जाते हैं।
 

Related News