03 NOVSUNDAY2024 1:13:16 AM
Nari

Yellow Alert: ओमीक्रोन के डर से दिल्ली में नई बंदिशें, थिएटर-जिम पर फिर लगेगा ताला

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Dec, 2021 04:46 PM
Yellow Alert: ओमीक्रोन के डर से दिल्ली में नई बंदिशें, थिएटर-जिम पर फिर लगेगा ताला

कोरोना एवं ओमीक्रोन का खतरा एक बार फिर दिल्ली समेत पूरे देश पर मंडराने लगा है। इसी संकट को देखते हुए  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी  में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट का ऐलान कर दिया है इसके अनुसार पाबंदियां लागू की जाएंगी।

 

जानें क्या रहेगा खुला 

-कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी  रहेंगी जारी। 

-ऑड इवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें 

-सुबह 10 से रात 8 बजे तक रहेंगी खुली।

-50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे रेस्टोरेंट और बार

-पब्लिक पार्क और होटल रहेंगे खुले। 

-निर्माण कार्य रहेगा जारी।

-आउटडोर योगा की होगी  अनुमति

-ऑटो रिक्शा,  टैक्सी  में केवल 2 सवारियों को बिठाने की इजाजत

-शादी समारोहों और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत।

-धार्मिक स्थल रहेंगे खुले 


ये सब रहेंगे बंद

-सिनेमाघर, थिएटर, बैंक्वेट हाल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क रहेंगे बंद । 

-नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 तक जारी। 

-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल रहेंगे बंद। 

 -बैंक्वेट हॉल और ओडिटॉरियम रहेंगे बंद

-स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंंद
 

केजरीवाल ने किया ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि-  उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले हल्के हैं और संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के इस्तेमाल में कोई वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक तैयार हैं। आने वाले खतरे को देखते हुए  येला अलर्ट लगाने का फैसला लिया गया है। 


कई पाबंदियां होंगी लागू

नई Guidlines के मुताबिक दिल्ली मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा और किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी।  कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट प्रभावी होने के साथ ही अन्य पाबंदियां भी होंगी लागू।

Related News