22 NOVFRIDAY2024 7:03:31 AM
Nari

Neon Color का छाया क्रेज, यहां से लीजिए Decoration आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Jun, 2021 04:34 PM
Neon Color का छाया क्रेज, यहां से लीजिए Decoration आइडियाज

नियॉन शेड्स का फैशन का क्रेज इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। हर मौसम में खिले-खिले लगने वाले नियॉन शेड्स के सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि घरों की दीवारें भी लोगों को खूब भा रही हैं। ये न सिर्फ लोगों को अट्रेक्ट करते हैं बल्कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है। इलेक्ट्रिक ब्लू, लाइम यलो, हॉट पिंक, ऑरेंजऔर  फ्लेमिंग मस्टर्ड जैसे नियॉन शेड्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

PunjabKesari

कुशन कवर, बेडशीड्स, पर्दे और कारपेट्स पर चटख नियॉन शेड्स के साथ आप दीवारों को भी इन रंगों से खूबसूरत दिखा सकते हैं। हालांकि साज-सज्जा में इनका इस्तेमाल बहुत सूझ-बूझ के साथ करना पड़ता है क्योंकि इसका अधिक इस्तेमाल आंखों को चुभता है।

PunjabKesari

वहीं, नियॉन शेड्स में डेकोरेटिव आइटम्स व एक्सेसरीज खरीदते समय भी इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि वो दीवारों से मैच ना खाएं।

PunjabKesari

बेसिक कलर्स के साथ ही आप डार्क शेड्स जैसे इंडिगो, ब्लैक और ऑलिव कलर्स का चुनाव कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप लिविंग रूम में नियॉन कलर का सोफा लगा रही हैं तो उसके लिए पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू, ऑरेंज, ग्रीन या यैलो कलर चुन सकते हैं।

PunjabKesari

घर में नियॉन इफेक्ट देने के लिए आप लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

प्लेन दीवारें देखकर बोर हो गए हैं तो बोरिंग नियॉन शेड्स वैले पैट‌र्न वॉलपेपर्स या टेक्सचर्स से उन्हें रंग दें।

PunjabKesari

नियॉन कलर एड करने के लिए आप पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News