नारी डेस्क: ‘गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली ।
नदीम को हांगझोउ एशियाई खेलों में नीरज से प्रतिस्पर्धा करनी थी लेकिन आखिरी मौके पर चोट के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया । नीरज ने उन्हें 2018 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में हराया था । ऐसे में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा को देश भर से बधाइयां मिल रही हैं तो वहीं उनकी मां ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन आप भी खूब तारीफ करेंगे।
दरअसल अपने बच्चे की जीत की खुशी तो हर कोई मनाता है पर दूसरे के बच्चे के जीत पर खुश होना बेहद बड़ी बात है। नीरज की मां सरोज देवी से पाकिस्तान के खिलाड़ी को भी अपना ही लड़का बताया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ''हम बहुत खुश हैं. हमें तो सिल्वर भी गोल्ड जैसा लग रहा है.''।
पत्रकार ने जब अरशद नदीम के बारे में बात की तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा- ''कोई बात नहीं जी, जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है, मेहनत करके हासिल किया है। हर खिलाड़ी का दिन होता है। उन्होंने अपने बेटे को लेकर कहा- ."वह चोटिल था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं। जब वो आएगा तो मैं उसका पसंदीदा खाना बनाऊंगी"।
नीरज की मां का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। पिछली बार नीरज चोपड़ा ने जब टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, तब उन्होंने उनका पसंदीदा डिश 'चूरमा' के साथ स्वागत किया था।