22 DECSUNDAY2024 6:38:46 PM
Nari

नीना गुप्ता ने बताई- हेयर कलरिंग की नई ट्रिक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 May, 2020 02:22 PM
नीना गुप्ता ने बताई- हेयर कलरिंग की नई ट्रिक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर फैंस के साथ अपने जुगाड़ू आइडिया शेयर करती रहती हैं। इस समय नीना गुप्ता अपने परिवार संग उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में रह रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। शेयर की गई वीडियो में नीना गुप्ता ने हेयर कलरिंग की एक नई ट्रिक बताई है।

नीना गुप्ता ने बताई हेयर कलरिंग की नई ट्रिक

अपने नए वीडियो में नीना ने बालों को कलर करने की एक ऐसी ट्रिक बताई है, जिससे आपको हेयर ब्रश बाजार में खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने अपने इस वीडियो में बताया, 'मैं बाजार से कलर लेने गई थी। वहां कलर तो मिल गया, लेकिन हेयर कलर करने के लिए ब्रश नहीं मिला।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Jugad. Toothbrush bhi try kiya per vo chote chote balon mein theek se nahin lagta

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on May 20, 2020 at 3:23am PDT

 

ड्राइंग ब्रश से कलर किए हेयर

नीना गुप्ता ने आगे बताया, 'मैं ब्रश की तलाश में थी, तो मेरे पति ने मुझे पेंट ब्रश थमा दिया, लेकिन वह ब्रश काफी बड़ा था। मुश्किल ये थी कि इस ब्रश से छोटे-छोटे बालों को कलर कैसे करती। इसके बाद मैं बच्चों के सामान की शॉप पर गई, जहां स्टेशनरी का सामान मिलता है। वहां से मैंने पेंटिंग ब्रश खरीदा। इस ब्रश से मैंने अपने बाल कलर किए, ये जुगाड़ है।' 

बता दें नीना गुप्ता अकसर अपने फनी और मजेदार वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके वीडियो खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं।

Related News