बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कलाकार महेश भट्ट और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग ने यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के एक मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए एक नोटिस जारी किया है इसके साथ ही कुछ और लोगों को भी बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल हाल ही में योगिता भयाना जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं उनके द्वारा एक कंपनी पर आरोप लगाया है। योगिता ने उस कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है कि उसने मॉडलिंग में अच्छा करियर बनाने और इसमें मौका देने के बहाने कईं लड़कियों को ब्लैकमेल किया है और उनका यौन शोषण किया है।
इसी संबंध में गवाही के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट और उर्वशी रौतेला को नोटिस भेजा है।
इसके लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने एक ट्वीट भी किया और लिखा , 'निर्देश जारी करने के बावजूद आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके साथी ने आयोग के सामने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराई, इन लोगों ने न तो जवाब देने की जहमत उठाई और न ही निर्धारित बैठक में भाग लिया है।
इन स्टार्स को भी नोटिस जारी
वहीं चेयरपर्सन रेखा ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला के अलावा ईशा गुप्ता, रणविजय सिंह सहित कुछ और स्टार्स को भी नोटिस जारी किया है।