बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में बड़ी राहत मिल गई है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने जहाज पर मादक पदार्थ के मामले में दाखिल आरोपपत्र में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है । शाहरुख खान के बेटे को इस मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।
आर्यन खान (24) को पिछले साल तीन अक्टूबर को मुम्बई के तट के समीप एक क्रूज जहाज पर छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी को जांच में कोई सबूत ना मिलने के बाद आर्यन को रिहा कर दिया गया था। आर्यन के वकीलों ने उस समय यह दावा किया था कि स्टार किड से ड्रग्स की कोई बरामदगी नहीं हुई थी लेकिन व्हाट्सएप चैट के आधार पर न्यायिक हिरासत में रखा गया था।
अब इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन की बेगुनाही पर मुहर लग गई है। याद हो कि शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।