22 DECSUNDAY2024 8:17:05 PM
Nari

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की फिटनेस का राज है वेज डाइट, आप भी पा सकते हैं ऐसी फिगर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Sep, 2021 01:01 PM
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की फिटनेस का राज है वेज डाइट, आप भी पा सकते हैं ऐसी फिगर

साउथ इंडिया  की सुपरस्टार  रश्मिका मंदाना अपने लुक्स और ब्यूटी से अच्छे- अच्छों को पीछे छोड दे। एक्ट्रेस के लाखों दीवाने हैं, इसलिए ही तो उन्हे  'नेशनल क्रश' भी कहा जाता है। रश्मिका खूबसूरती के साथ- साथ अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं। अपने फिगर को बनाए रखने के लिए वह जमकर पसीना बहाती है। खुद को फिट रखने के लिए आप भी इस सुपरस्टार काे फॉलो कर सकती हैं। 

PunjabKesari

रश्मिका अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक बार उन्होंने अपने वर्कआउट का वीडियो जारी कर लिखा-  क्या आपको कसरत के लिए कुछ प्रेरणा की आवश्यकता है? तो फिर मुझसे कुछ सीखो ना? रश्मिका अपने फैंस के साथ फिटनेस गोल के टिप्स शेयर करती रहती हैं। 

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया था कि वह खुद को  फिट और शेप में रखने के लिए हर तरह की एक्सरसाइज करती हैं। उनके वर्कआउट रूटीन में किकबॉक्सिंग, स्किपिंग, डांसिंग, स्विमिंग, स्पिनिंग, फास्ट वॉकिंग और पावर योगा शामिल हैं।

PunjabKesari

रश्मिका का कहना है कि वह वह भूल कर भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ती हैं।  बता दें कि एक्सरसाइज करने से ना सिर्फ आपका वजन नियंत्रित रहता है बल्कि आप की त्वचा भी हेल्दी दिखती है।  रश्मिका का वर्कआउट रूटीन आप उनके इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं।

PunjabKesari

 एक्ट्रेस को अपनी  डाइट में चावल खाना ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। उनके डीनर  डाइट में स्वीट पोटेटो, दालचीनी, वेजिटेबल सूपर, रॉ फ्रूट शामिल हैं। अगर आप भी उनकी तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस डाइट का फॉलो कर सकती हैं। 
 

Related News