करवा चौथ का त्यौहार हो और लाल रंग का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। वैसे तो हर शादीशुदा महिला के वार्डरोब में लाल रंग मिल ही जाएगी लेकिन करवा चोथ पर तो इस रंग के अलग ही मायने हाेते हैं। रेड का क्रेज महिलाओं के बीच कभी खत्म ही नहीं हुआ है। आम महिलाओं से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई कभी ना कभी रेड आउटफिट में दिख ही जाता है। अगर आपकी भी नई- नई शादी हुई है तो पहले करवाचौथ पर रेड ही पहनें, इससे त्यौहार का मजा दोगुना हो जाएगा। चलिए कुछ हसीनाओं के रेड लुक पर डालते हैं एक नजर।
अंकिता लोखंडे
अगर आपका भी पहला करवा चौथ है तो टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की तरह लाल साड़ी कैरी कर सकती हैं। हाथ में मेहंदी, बाजू में सोने का कंगन, हरी चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और मांग में लाल सिंदूर लगाए अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बालों में गजरलगाकर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था।
करीना कपूर
नई-नवेली दुल्हन पर वैसे तो सब रंग जचते हैं लेकिन लाल काफी ज्यादा खिलकर आता है। कुछ भारी भरकम नहीं पहनना चाहती हैं तो करीना की तरह सिंपल लाल साड़ी कैरी कर सकती हैं, मांग में सिंदूर लगाकर खूबसूरती पर चार चांद लगाएं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण इस खूबसूरत लाल साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। बनारसी साड़ी के साथ इस तरह का हार कैरी कर आप भी अपने लुक को रॉयल बना सकती हैं।
मौनी रॉय
अगर आप भी अपनी पतली कमर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो मौनी रॉय से आइडिया ले सकती हैं। सुर्ख लाल रंग की साड़ी में आपको देखकर कोई भी मदहोश हो जाएगा।
श्रद्धा आर्या
रेड साड़ी के साथ श्रद्धा आर्या ने अपने लुक को सिंदूर और बिंदी के साथ पूरा किया जिसमें वो कहर बरपा रही थी। यकीन मानिए इस तरह की साड़ी में आपकी भी हर कोई तारीफ करेगा।
कैटरीना कैफ
ट्रेडिशनल लाल फ्लोरल प्रिंट्स साड़ी में यकीन मानिए आपकी भी खूबसूरती दाेगुनी हो जाएगी। आप भी कैटरीना की तरह गोल्ड ड्रॉप ईयररिंग्स और रेड बिंदी लगा सकती हैं।
आलिया भट्ट
आलिया की लाल रंग की लहंगा साड़ी सिंपल होने के साथ- साथ Attractive भी लग रही थी। नई नवेली दुल्हन इस तरह की साड़ी में बला की खूबसूरत लगेगी।
मलाइका अरोड़ा
अगर आप अपनी पुरानी प्लेन साड़ी को मॉर्डन तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो मलाइका से आइडिया लें। उन्होंने स्टेटमेंट नेकपीस और विदाउट स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ रेड साड़ी को कैरी किया था।