22 DECSUNDAY2024 7:35:15 PM
Nari

मशरूम से करे एक्ने का इलाज, घर पर बनाएं DIY फेस पैक

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 02 Feb, 2021 11:26 AM
मशरूम से करे एक्ने का इलाज, घर पर बनाएं DIY फेस पैक

मशरूम खाने से हमारी सेहत को काफी लाभ मिलते हैं लेकिन इसे स्किन पर लगाने से आपकी चेहरे से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाती है। मशरूम में कईं तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं इससे एक्ने का इलाज भी किया जाता है और साथ ही चेहरे से की झुर्रियां भी कम होती है। 

अगर आप भी एक्ने की समस्या से परेशान हैं तो आप इसका इलाज मशरूम से कर सकते हैं जी हां...मशरूम से बना फैसपैक लगाकर आप चेहरे से मोटे मोटे और दर्द वाले एक्ने से राहत पा सकते हैं। फैसपैक बताने से पहले आपको बता दें कि एक्ने होने के क्या कारण हो सकते हैं...

PunjabKesari

. हार्मोन में बदलाव होना
. पाचन तंत्र में परेशानी
. पूरी नींद न लेना
. बाहरी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना
. मानसिक तनाव होना
. पानी की कमी
. तले हुई चीजें खाना 

ऐसे बनाएं फेसपैक 

फेसपैक बनाने के लिए आपको चाहिए 

. एक चम्मच मशरुम पाउडर 
. 2 चम्मच ओट्स
. 2 बूंदे टी ट्री ऑयल
. 2 चम्मच नींबू का रस 
. विटामिन ई कैप्सूल

बनाने की विधी 

PunjabKesari

.  सबसे पहले ओट्स और मशरूम की पेस्ट बना लें
. अब इस पेस्ट में टी ट्री ऑयल, नींबू का रस और विटामिन ई कैप्सूल डालें
.  सबको अच्छे से मिक्स करने करें
. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें

कितनी बार लगाएं फेसपैक 

आप इस फेसपैक को हफ्ते में 2 बार लगाएं और फिर देखिए इसका असर 

फेसपैक के फायदे

. स्किन बनाए हाइड्रेट
. एक्ने करे दूर
. स्किन बने सॉफ्ट
. डेड सेल्स हटाए
. एंजिंग से बचाए

Related News