12 JANMONDAY2026 11:01:08 AM
Nari

पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या,सड़क पर छोड़ गया सबूत...24 घंटे के अंदर दूसरा मामला

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 07 Jun, 2025 11:43 AM
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या,सड़क पर छोड़ गया सबूत...24 घंटे के अंदर दूसरा मामला

नारी डेस्क:  उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में हाल ही में दो हत्याओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहले घुनघुटी क्षेत्र के अमिलिया गांव में एक व्यापारी की चाकू से हत्या हुई थी। इस मामले की जांच चल ही रही थी कि मंगठार पुलिस चौकी क्षेत्र के सुन्दर दादर रोड पर एक और निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ बजरंग मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय मनोज पिल्लई का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसका सिर पत्थर से कुचल दिया गया था।

घटना का पूरा विवरण

राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मंगठार पुलिस मौके पर पहुंची और पाली थाना प्रभारी मंदन लाल मराबी को खबर दी। टीआई ने शव की पहचान मनोज पिल्लई के रूप में की, जो पहले भी पाली थाना क्षेत्र की गुंडा-गश्त सूची में शामिल था। मनोज ने पहले भी हत्या की सजा काटी थी और दो साल पहले जिला बदर का भी सामना किया था। वह अपनी मार्शल गाड़ी से सवारी ढोने का काम करता था।

PunjabKesari

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पाली थाना प्रभारी मंदन लाल मराबी कर रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि मनोज की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे कारण क्या था और कौन इसके पीछे है।

ये भी पढ़ें: इंदौर हनीमून मिस्ट्री: "मेरी बहन जिंदा है..."–सोनम के भाई ने कहा- जिंदा तलाशो मेरी बहन को"

पहले हुआ था दूसरा मामला

24 घंटे पहले घुनघुटी क्षेत्र के अमिलिया गांव में एक व्यापारी को चाकू से हमला करके मार दिया गया था। उस मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि मनोज पिल्लई की हत्या की खबर ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस इस बढ़ते अपराध को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।

PunjabKesari

इलाके में बढ़ती असुरक्षा

इन दोनों हत्याओं ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है। पुलिस ने लोगों से संयम रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।

उमरिया जिले में हाल के दिनों में बढ़ते अपराध ने लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। दो दिनों में दो निर्मम हत्याओं ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा किया है।  

Related News