08 JULTUESDAY2025 6:43:26 AM
Nari

मौनी रॉय ने गहरे गले की ड्रेस में किया जलवा, किलर अदाओं से बिखेरा ग्लैमर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 Jun, 2025 03:11 PM
मौनी रॉय ने गहरे गले की ड्रेस में किया जलवा, किलर अदाओं से बिखेरा ग्लैमर

नारी डेस्क:  बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज हमेशा सुर्खियों में रहता है। 39 साल की मौनी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें उनका स्टाइल और खूबसूरती लोगों का दिल जीत रही है। उन्होंने गहरे गले की ब्राउन रंग की लेस वाली ड्रेस पहनी, जिसमें उनकी कातिलाना अदाएं देखने वालों को दीवाना बना रही थीं।

गहरे गले की लेस वाली ड्रेस में दिखाया जलवा

मौनी ने जो ड्रेस पहनी है, उसमें गहरे नेकलाइन पर लेस का खास डिजाइन था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। यह साटन की ड्रेस फ्लोरल पैटर्न से सजी थी, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था। बिना ज्यादा एक्सेसरीज के भी उनका ग्लैमर कमाल का लग रहा था। उनकी किलर अदाएं और सिजलिंग लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाया।

PunjabKesari

डांस रिहर्सल में भी दिखा अलग अंदाज

मौनी ने अपनी डांस प्रैक्टिस का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह मेहरून रंग की लंबी स्कर्ट और ब्लैक क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं। इस स्कर्ट का प्लीटेड डिजाइन और रफल टच इसे बहुत सुंदर बना रहा था। क्रॉप टॉप के साथ फुल स्लीव्स की ड्रेस ने उनके लुक में परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाया। इस दौरान उन्होंने कोई जूलरी नहीं पहनी थी और बालों को पोनीटेल में बांधा था, जिससे उनका सिंपल और स्टाइलिश लुक बना।

PunjabKesari

अलग-अलग लुक में दिखा उनका ग्लैमर

मौनी ने डांस स्टूडियो से अपनी और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें एक तस्वीर में वह ब्लैक टाइट्स और क्रॉप टॉप में हैं, तो दूसरी में पिंक रंग की हॉल्टर नेक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। माथे पर लगी स्टोन वाली बिंदी, विंग्ड आईलाइनर और ग्लॉसी लिप्स के साथ उनका लुक बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक दिख रहा था। उनके हर लुक में ग्लैमर और सादगी का अच्छा मिश्रण नजर आता है।

PunjabKesari

मौनी रॉय ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, और 39 की उम्र में भी वे अपनी खूबसूरती, स्टाइल और आत्मविश्वास से सभी को पीछे छोड़ सकती हैं। उनके ये नए लुक्स और डांस वीडियो उनके फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं।

  

 

Related News